1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. First Aid For Snake Bite: सांप के काटने पर तुरंत करें ये काम , इस तरीके से शरीर में जहर फैलने से रोक सकते हैं

First Aid For Snake Bite: सांप के काटने पर तुरंत करें ये काम , इस तरीके से शरीर में जहर फैलने से रोक सकते हैं

सांप का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं। बारिश के मौसम में साँप के काटने का ज्यादा चांस रहता है। दरअसल  बरसात में साँप इसी लिए निकलते हैं क्योंकि इनके घर में पानी भर जाता है।इसीलिए  गाँव में बारिश के  मौसम में साँप काटने कि संख्या बढ़ जाती है। लोग खेत में काम करने जाते हैं इसी दौरान कभी कभी साँप काट लेता हैं।सांप काटने के बाद जाहिर सी बात है हर कोई डर जाता है ऐसे में उसे कुछ  समझ नही आता है कि आगे क्या किया जाये। आज हम आपको बताएँगे कि सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए ।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

सांप का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं। बारिश के मौसम में साँप के काटने का ज्यादा चांस रहता है। दरअसल  बरसात में साँप इसी लिए निकलते हैं क्योंकि इनके घर में पानी भर जाता है।इसीलिए  गाँव में बारिश के  मौसम में साँप काटने कि संख्या बढ़ जाती है। लोग खेत में काम करने जाते हैं इसी दौरान कभी कभी साँप काट लेता हैं।सांप काटने के बाद जाहिर सी बात है हर कोई डर जाता है ऐसे में उसे कुछ  समझ नही आता है कि आगे क्या किया जाये। आज हम आपको बताएँगे कि सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए ।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

सांप काटने पर तुरंत क्या करें

अगर आपको सांप ने काटा है तो सबसे पहले आप सांप काटने वाले जगह को  बिना देरी किए   साबुन और पानी से धुलें।   इसके बाद  सांप के काटने वाली जगह से आधा इंच ऊपर किसी टाइट रस्सी या मोटे धागे से कसकर बांध दें। जिससे जहर खून में आगे की ओर न बढ़े। हाथ या पैर को हार्ट से ऊपर रखने की कोशिश करें। पैर में काटा है तो पैर को जितना हो सके ऊपर उठाकर रखें। सांप का जहर खून में कम फैलेगा।

सांप के काटने पर जहर को खून में जाने से कैसे रोकें

सांप काटने के बाद सबसे पहले मरीज को डॉक्टर के पास लें जाएँ।  इसके बाद मरीज को ज्यादा हिलने डुलने से बचाएं। हार्ट बीट बढ़ने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। अगर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है तो खून में जहर तेजी से फैलने का खतरा रहता है।

पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते

सांप के काटने के कितने घंटे तक सोना नहीं चाहिए?

सांप काटने के बाद आप खाने  और सोने से बचें। विषैले सांप के काटने के बाद बहुत ज्यादा नींद और बेहोशी जैसी छाने लगती है। ऐसे में मरीज को डॉक्टर तक पहुंचने तक जगाकर रखना है।  सांप काटने के बाद सूजन आने लगती है। ऐसे में अगर आपने कोई ज्वेलरी पहनी है तो उसे तुरंत उतार दें। जूसन होने पर उंगूठी या पैर में पहने जानी वाली ज्वेलरी फंस सकती है।

सांप के काटने के बाद क्या नहीं करना चाहिए?

सांप के काटने वाले घाव पर बर्फ लगाने की गलती न करें। काटने वाली जगह से जहर को चूसने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हाथ को लगातार पानी में डुबाकर न रखें। कैफीन वाली चीजों के सेवन से बचें। शराब न पिएं और इबुप्रोफेन या एस्पिरिन जैसी कोई भी दर्द निवारक दवाएं न खाएं।

 

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...