1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. क्या आप भी मार्केट से खरीदती हैं पीसे हुए मसाले, तो इस ट्रिक को फॉलों करके पहचाने मसाले की शुद्धता

क्या आप भी मार्केट से खरीदती हैं पीसे हुए मसाले, तो इस ट्रिक को फॉलों करके पहचाने मसाले की शुद्धता

क्या आपने इन मसालों को खरीदने से पहले एक बार भी सोचा है कि कहीं ये मसालें मिलावट वाले तो नहीं है। तो चलिए आज हम आपको मसालों की शुद्धता को परखने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज के समय में बिना जांचे किसी भी सामान को लेना बेवकूफी ही होगी। जरा सी अनदेखी से आपकी आंखों में धूल झोंक सकती है। अधिकतर लोग पैकेट बंद मसाला और खुले दोनो ही तरह से आसानी से मिल जाते है।

पढ़ें :- Covishield Vaccine Side Effects : यूके हाई कोर्ट में एस्ट्राजेनेका कंपनी कबूली ने साइड इफेक्ट्स की बात, जाने कबूलनामे से अब क्या होगा?

क्या आपने इन मसालों को खरीदने से पहले एक बार भी सोचा है कि कहीं ये मसालें मिलावट वाले तो नहीं है। तो चलिए आज हम आपको मसालों की शुद्धता को परखने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे है।

लकड़ी का बुरादा और पीसी हुई की लाल मिर्च में होती है मिलावट

अगर पीसी लाल मिर्च की बात करें तो इसमें सबसे अधिक मिलावट की जाती है। इसमें पिटी हुई ईंट, टाल्क या साल्ट पाउडर आर्टिफिशियल कलर, रेत लकड़ी का बुरादा न जाने क्या क्या मिलाया जाता है।

एक ग्लास में साफ पानी लेकर डालकर चेक करें

पढ़ें :- कोविशील्ड वैक्सीन से हार्ट अटैक की खबर ने बढ़ाई टेंशन? जानें डॉक्टर ने क्या दी सलाह

वहीं अगर धनिया पाउडर की बात करें तो इसमें भूसा और जानवरों के गोबर का इस्तेमाल किया जाता है। पीसी हुए मसालों की शुद्धता को जांचने के लिए एक ट्रिक अपना कर पहचान सकती है। एक ग्लास में साफ पानी लेकर डालकर चेक करें। अगर मसाला पानी की सतह पर तैरता रहे, या कोई कचरा छोड़े तो यह मिलावट का संकेत होता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...