HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां? मिर्ज़ापुर लूटकांड पर अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां? मिर्ज़ापुर लूटकांड पर अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, मिर्ज़ापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर में एटीएम कैश वैन से हुई लाखों की लूट और गार्ड की हत्या मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा, उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए। बता दें कि, मंगलवार को बदमाशों ने एटीएम कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर करीब 22 लाख रुपये लूट लिए थे। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पढ़ें :- देश की 140 करोड़ जनता बीजेपी को 140 सीटें भी नहीं जीतने देगी : अखिलेश यादव

मिर्जापुर में हुई इस सनसनीखेज घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, मिर्ज़ापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए। उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहाँ है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने भी घेरा
वहीं, इस घटना पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश का कोई ज़िला नहीं बचा है जहां जंगल राज न हो आज मिर्ज़ापुर में दिनदहाड़े गार्ड को गोली मार कर पर बैंक की कैश वैन लूट ली गयी! दुखद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...