HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को लगाया फोन; रूस-यूक्रेन वॉर पर दिया सीधा अल्टीमेटम, कहा- यूरोप में अमेरिकी सेना की मौजूदगी दमदार

डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को लगाया फोन; रूस-यूक्रेन वॉर पर दिया सीधा अल्टीमेटम, कहा- यूरोप में अमेरिकी सेना की मौजूदगी दमदार

Donald Trump called Putin: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने की बात कही थी। अब चुनाव जीतते ही ट्रंप अपने वादे को पूरा करने में जुट गए हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने पुतिन को युद्ध समाप्त करने का सीधा अल्टीमेटम दिया है। साथ ही वह यूरोप में अपनी सेना की मौजूदगी को याद नहीं भूले। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Donald Trump called Putin: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential election) अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने की बात कही थी। अब चुनाव जीतते ही ट्रंप अपने वादे को पूरा करने में जुट गए हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से फोन पर बात की है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने पुतिन को युद्ध समाप्त करने का सीधा अल्टीमेटम दिया है। साथ ही वह यूरोप में अपनी सेना की मौजूदगी को याद नहीं भूले।

पढ़ें :- Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से TikTok पर प्रतिबंध रोकने का अनुरोध किया

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential election) जीतने के बाद 7 नवंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। ये कॉल ट्रंप ने अपने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट (Mar-a-Lago Resort) से की थी। इस दौरान उन्होंने पुतिन को यूक्रेन में युद्ध को न बढ़ाने की सलाह दी। साथ ही ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में अमेरिका की बड़ी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई। रिपोर्ट में अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ट्रंप ने संघर्ष को समाप्त करने की जरूरत पर जोर दिया और इस मुद्दे पर मॉस्को के साथ भविष्य की बातचीत में शामिल होने की इच्छा का संकेत दिया।

बातचीत के दौरान पुतिन ने ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी और कहा कि वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। दोनों नेताओं ने यूरोपीय महाद्वीप पर शांति के लक्ष्य पर चर्चा की और ट्रंप ने यूक्रेन के युद्ध के जल्द ही समाधान पर चर्चा करने के लिए आगे भी बातचीत जारी रखने में रुचि व्यक्त की। वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, मामले से परिचित लोगों ने बताया कि ट्रंप ने निजी तौर पर संकेत दिया है कि वह एक ऐसी डील का समर्थन करेंगे जिसमें रूस कुछ कब्ज़ा किए गए क्षेत्र को अपने पास रखेगा। ट्रंप ने पुतिन से बातचीत के दौरान संक्षेप में जमीन का मुद्दा भी उठाया।

रिपोर्ट के अनुसार, मामले से परिचित दो अज्ञात सूत्रों ने बताया कि यूक्रेनी अधिकारियों को भी पुतिन की कॉल के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने इस बातचीत पर कोई आपत्ति नहीं जताई है, क्योंकि यूक्रेनी अधिकारियों को यह समझ में आ गया है कि ट्रंप युद्ध के कूटनीतिक समाधान के लिए पुतिन से बातचीत करेंगे। इसके एक दिन पहले बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच फोन पर बात हुई थी, जिसमें ट्रंप के करीबी अरबपति कारोबारी एलन मस्क भी शामिल थे।

पढ़ें :- Indian-American Sriram Krishnan: भारतीय-अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को White House में AI का नीति सलाहकार किया गया नियुक्त
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...