1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Dream Secret : सपने में अश्व की सवारी करते देखना इस बात का संकेत है, जीवन को  प्रभावित करते हैं

Dream Secret : सपने में अश्व की सवारी करते देखना इस बात का संकेत है, जीवन को  प्रभावित करते हैं

रात में दिखाई देने वाले स्वप्न जीवन की दिशा में बदलाव लाते है। सपनों का संसार बहुत रहस्यमय है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dream secret : रात में दिखाई देने वाले स्वप्न जीवन की दिशा में बदलाव लाते है। सपनों का संसार बहुत रहस्यमय है। सपनों के संकेत कहां छिपे होते है यह जान पाना बहुत ही कठिन है। सपने में काला घोडा देखना, सपने में घोड़े से गिरना ,सपने में घोड़े को खाना खिलाना ,सपने में घोड़े की भीड़ देखना , सपने में सफ़ेद घोडा देखने का संकेत अलग अलग है। सपने में खुद को घोड़े की सवारी करते देखना भी धनलाभ का संकेत है। इसके अलावा ये सपना नए कामकाज के मिलने का भी संकेत देता है।

पढ़ें :- Mangalwar Ke Maha Upay :  बजरंगबली को मंगलवार के दिन मीठे पान का बीड़ा अर्पित करें, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

यदि आप सपने में घोडा देखते है तो यह आपके लिए शुभ सपना है। इसका संकेत है आपको जल्दी ही कोई तरक्की मिलने वाली है चाहे वो कोई  व्यापार हो , नौकरी हो या फिर कुछ हो ,आपको तरक्की मिलना निश्चित है।

यदि आप सपने में घुड़सवारी करते है तो समझ जाये की आप जल्दी ही किसी के दिल पर राज करने वाले है। और आप नौकरी में  भी अपने काम से सबका दिल जीत लेंगे।

यदि आपको सपने में सफेद घोड़ा देखते है तो यह एक शुभ सपना है और इसका अर्थ यह है कि आपके हाथों से कोई श्रेष्ठ काम होने वाला है जिसके चलते आपका नाम मान सम्मान बढ़ने वाला है |

पढ़ें :- Dream Secret : स्वप्न  में बहता हुआ पानी देखने का ये होता है संकेत,इच्छाएं पूरी होने वाली हैं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...