खाने में स्वाद और सुगंध के लिए इस्तेमाल होने वाली हींग पाचन के लिए बेहद फायदेमंद होती है।इसके साथ ही पेट की तमाम समस्याओं से भी छुटकारा दिलाती है।
Benefits of drinking asafoetida water: खाने में स्वाद और सुगंध के लिए इस्तेमाल होने वाली हींग पाचन के लिए बेहद फायदेमंद होती है।इसके साथ ही पेट की तमाम समस्याओं से भी छुटकारा दिलाती है। हींग का सेवन करने से पेट के हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करता है। हींग में एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण अच्छी मात्रा में पाया जाता है। हींग का पानी पीने से पेट के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
रात में सोते समय हींग का पानी (asafoetida water) उबालकर पीने से आंतो की गंदगी साफ करने में हेल्प करता है। पाचन को बेहतर करता है जिससे पेट साफ होता है। रात में सोने से पहले एक कप पानी में हींग को उबाल कर इसमें नमक मिला लें। जब यह पानी आधा रह जाए तो इसे पी लें।
हींग का पानी (asafoetida water) पीने से ब्लोटिंग की परेशानी को कम करने में हेल्प करता है। पेट को ठंडा करता है और एसिड प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मदद करता है। पेट की अकड़न और ब्लोटिंग कम करता है।
जिन लोगो का पेट साफ नहीं रहता है और कब्ज की दिक्कत रहती है उनके लिए हींग पानी (asafoetida water) फायदेमंद होता है। कब्ज से छुटकारा दिलाता है। सोने से पहले हींग का पानी जरुर पीएं। पेट की सभी दिक्कतों में आराम पहुंचाता है।