1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of tomato juice: डेली सुबह खाली पेट पी लें टमाटर का जूस, कोलेस्ट्रॉल होगा बैलेंस और हाई बीपी कम

Benefits of tomato juice: डेली सुबह खाली पेट पी लें टमाटर का जूस, कोलेस्ट्रॉल होगा बैलेंस और हाई बीपी कम

टमाटर का इस्तेमाल अधिकतर घरों में खाना पकाने और सलाद आदि में किया जाता है। टमाटर सेहत के लिए फायदेमंद होता है। पर क्या आप जानते हैं खाली पेट टमाटर का जूस पीने से शरीर को कई फायदे होते है। टमाटर में लाइकोपीन, विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व शरीर को हेल्दी रखने के साथ साथ एनर्जेटिक बनाने में मदद करते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of tomato juice: टमाटर का इस्तेमाल अधिकतर घरों में खाना पकाने और सलाद आदि में किया जाता है। टमाटर सेहत के लिए फायदेमंद होता है। पर क्या आप जानते हैं खाली पेट टमाटर का जूस (tomato juice) पीने से शरीर को कई फायदे होते है। टमाटर में लाइकोपीन, विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व शरीर को हेल्दी रखने के साथ साथ एनर्जेटिक बनाने में मदद करते है।

पढ़ें :- वायु प्रदूषण पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, एयर क्वालिटी को बताया देशव्यापी संकट

टमाटर में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स अच्छी मात्रा में पाया जाता है। जो व्हाइट ब्लड सेल्स की संख्या बढ़ाकर इम्यून सिस्टम को बेहतर करता है। डेली सुबह खाली पेट एक गिलास टमाटर का जूस (tomato juice) पीते है, तो इससे इम्यूनिटी बेहतर होती है।

इसके अलावा टमाटर में पोटैशियम पाया जाता है। इसका जूस पीने से कोलेस्ट्रॉल बैलेंस करने में मदद करता है। साथ ही हाई बीपी को कम होता है। टमाटर में मौजूद क्रोमियम और फाइबर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। डायबिटीज पेशेंट्स के लिए यह बहुत फायदेमंद है।

गर्मियों में लू लगना एक आम समस्या है। टमाटर का जूस शरीर को ठंडक देता है और तापमान को बैलेंस करता है। इसका जूस पीने से शरीर को हाइड्रेट और कूल रहता है।टमाटर का जूस टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है, जिससे लिवर और किडनी को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है।

पढ़ें :- Delhi Assembly Winter Session : गैस मास्क लगाकर सदन में पहुंचे आप विधायक, नेता विपक्ष आतिशी बोलीं- बीजेपी सरकार की लापरवाही ने पूरी दिल्ली को बना दिया गैस चैंबर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...