1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. जॉर्डन में अमेरिकी बेस पर Drone Attack तीन सैनिकों की मौत और कई घायल, जो बाइडन ने दी प्रतिक्रिया

जॉर्डन में अमेरिकी बेस पर Drone Attack तीन सैनिकों की मौत और कई घायल, जो बाइडन ने दी प्रतिक्रिया

जॉर्डन में ईरान समर्थित आतंकियों के हमले में अमेरिकी सेना (American Soldiers) के तीन जवान मौत हो गई है, जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने एक बयान में कहा कि अमेरिका हमलावरों की जिम्मेदारी तय करेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलंबिया। जॉर्डन में ईरान समर्थित आतंकियों के हमले में अमेरिकी सेना (American Soldiers) के तीन जवान मौत हो गई है, जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने एक बयान में कहा कि अमेरिका हमलावरों की जिम्मेदारी तय करेगा। अमेरिकी सेंट्रल कमान (US Central Command) ने एक बयान जारी कर 25 जवानों के घायल होने की बात कही है। राष्ट्रपति जो बाइडन ( President Joe Biden)  ने ईरान समर्थित लड़ाकों के हमले की बात कही, लेकिन इसके लिए किसी खास समूह का नाम नहीं लिया है। अमेरिकी अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि हमले में किस समूह का हाथ है?

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit: हैदराबाद हाउस में मोदी-पुतिन की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर

अमेरिकी सैनिकों (American Soldiers)  पर हमले के लिए ईरान समर्थित समूहों को जिम्मेदार ठहराते हुए बाइडन ने कहा कि फिलहाल हम हमले की जानकारी जुटा रहे हैं। हमारा मानना है कि सीरिया और इराक में सक्रिय ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों ने इस हमले को अंजाम दिया है। व्हाइट हाउस (White House) से जारी बयान में बाइडन ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएगा।  इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम हमले के लिए सभी जिम्मेदार लोगों को अपने तरीके से जवाबदेह ठहराएंगे।

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि सीरिया की सीमा के पास उत्तर-पूर्वी जॉर्डन (North-Eastern Jordan) में स्थित अमेरिकी बेस में बैरक के पास मानवरहित ड्रोन के जरिये विस्फोट किया गया। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है। अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 34 सैनिकों को चोटें आई हैं। कुछ घायल अमेरिकी सैनिकों को इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है।

अमेरिकी बलों पर हमले बर्दाश्त नहीं : रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन

रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Defense Minister Lloyd Austin) ने जॉर्डन में ड्रोन हमले में अमेरिकी सैनिकों (American Soldiers) की मौत पर गहरा दुख जताने के साथ गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) और वह अमेरिकी बलों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम अमेरिका, अपने सैनिकों और अपने हितों की रक्षा के लिए सख्त कार्रवाई करेंगे। ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिकी सेना पर हालिया हमलों के लिए ईरान समर्थित आतंकवादी समूह जिम्मेदार हैं। हम इन्हें माकूल जवाब देंगे।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

जॉर्डन में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमले की पहली घटना

गाजा में इस्राइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के बीच जॉर्डन में किसी अमेरिकी सैन्य अड्डे (US Military Base) पर हमले की यह पहली घटना है, जिसके कारण पहले से ही युद्ध ग्रस्त इस क्षेत्र में तनाव और बढ़ने की आशंका है। जॉर्डन की सीमा इराक, इस्राइल, फलस्तीन, सऊदी अरब और सीरिया के साथ लगती है। अमेरिकी सेना (US Army) लंबे समय से जॉर्डन का इस्तेमाल बेस के रूप में कर रही है और रविवार को हमला उत्तरी जॉर्डन में सीरिया की सीमा के पास हुआ है। जॉर्डन में करीब तीन हजार अमेरिकी सैनिक हैं।

अमेरिकी सैनिकों पर हमला सीरिया सीमा पर हुआ : जॉर्डन

जॉर्डन की ओर से तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं सामने आई है। हालांकि सरकारी टीवी चैनल ने सरकार के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि अमेरिकी सैनिकों (American Soldiers) पर हमला जॉर्डन से बाहर सीरिया की सीमा पर हुआ है। गाजा में लड़ाई शुरू होने के बीच इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों (American Soldiers)  पर ड्रोन और मिसाइल हमले लगातार हो रहे हैं। रविवार को हुए हमले की सूचना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) को दक्षिण कैरोलिना (South Carolina) के कोलंबिया में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Colombia’s Defense Minister Lloyd Austin) ने दी।

हमास ने इस हमले को गाजा में इस्राइल के सैन्य अभियान के खिलाफ प्रतिक्रिया बताया

पढ़ें :- IND vs SA 3rd ODI: कोहली की सेंचुरी के बाद मिनटों में बिक गए टिकट, पहले बिक्री पड़ी थी ठंडी

फिलीस्तीनी आतंकवादी समूह हमास (Palestinian Terrorist Group Hamas) ने इस हमले को गाजा में इस्राइल के सैन्य अभियान के खिलाफ प्रतिक्रिया बताया है। हमास लीडर सामी अबू जुहरी (Hamas leader Sami Abu Zuhri) ने कहा कि तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत अमेरिकी प्रशासन (US Administration) के लिए संदेश है कि जब तक गाजा में निर्दोषों की हत्या नहीं रुकती, उसे भी ऐसे हमलों का सामना करना पड़ेगा। जुहरी ने कहा कि गाजा के खिलाफ अमेरिकी-यहूदी (American-Jewish) आक्रामकता क्षेत्र की स्थिति बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...