HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. त्यौहार के सीजन में मार्केट के मिलावटी मिठाई की जगह, घर में तैयार करें शुद्ध काजू की बर्फी

त्यौहार के सीजन में मार्केट के मिलावटी मिठाई की जगह, घर में तैयार करें शुद्ध काजू की बर्फी

शायद ही को हो जिसे काजू की बर्फी न पसंद हो। मार्केट में काजू की बर्फी बहुत महंगी मिलती है। ऊपर से त्यौहारों के समय पर मिठाईयों में मिलावट की खबरें भी खूब आती हैं। ऐसे में त्यौहार के सीजन में बाजार की मिठाई की शुद्धता पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शायद ही को हो जिसे काजू की बर्फी न पसंद हो। मार्केट में काजू की बर्फी बहुत महंगी मिलती है। ऊपर से त्यौहारों के समय पर मिठाईयों में मिलावट की खबरें भी खूब आती हैं। ऐसे में त्यौहार के सीजन में बाजार की मिठाई की शुद्धता पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए आप इसे घर पर बना सकती हैं। बहुत ही आसानी से कम बजट में काजू की बर्फी बनकर तैयार हो जाती है। तो चलिए जानते है काजू की बर्फी को घर में बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Delhi's famous street food Ram Laddoo: सुबह की चाय हो या फिर शाम की, इसके साथ परफेक्ट मैच करेगा राम लड्डू का टेस्ट, ये है इसकी रेसिपी

काजू की बर्फी की सामग्री

250 ग्राम काजू
250 ग्राम चीनी
240 ग्राम दूध
चांदी का वर्क(बर्फी जमाने के लिए) घी लगा बर्तन

काजू की बर्फी बनाने का तरीका

काजू की बर्फी घर में बनाने के लिए सबसे पहले काजू और दूध को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट में चीनी डालें। हल्की आंच पर पकाएं। जब चीनी घुल जाए, तो मिक्सचर को एक बार उबाल लें। मीडियम आंच पर मिक्सचर को चलाते रहे। जब मिक्सचर पैन का किनारा छोड़ने लगे और गूंथे हुए आटे की तरह हो जाए, तो इसे आंच से उतार लें। घी लगे बर्तन पर निकालें। करीब ¼ और 1/8 मोटे पीस में जमाने के लिए रख दें। ऊपर से चांदी का वर्क लगाएं। ठंडा होने के लिए रख दें। डायमंड शेप या मनचाहे आकार में काटकर सर्व करें।

पढ़ें :- Sindhi Dal Pakwan recipe : कुछ हैवी खाना चाहते है तो आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सिंधी दाल पकवान की रेसिपी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...