1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Earthquake: तिब्बत में 7.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप; 50 की मौत और 60 घायल, बिहार में भी महसूस किए गए झटके

Earthquake: तिब्बत में 7.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप; 50 की मौत और 60 घायल, बिहार में भी महसूस किए गए झटके

Earthquake: तिब्बत में जोरदार भूकंप आया है। जिसकी रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गयी। इस भूकंप में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और 62 घायल हो गए। इस भूकंप के झटके भारत के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए। जिनमें बिहार और उत्तर भारत के कई हिस्से शामिल हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Earthquake: तिब्बत में जोरदार भूकंप आया है। जिसकी रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गयी। इस भूकंप में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और 62 घायल हो गए। इस भूकंप के झटके भारत के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए। जिनमें बिहार और उत्तर भारत के कई हिस्से शामिल हैं।

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव

चीन की सरकारी मीडिया ने एएफपी के हवाले से जानकारी दी कि मंगलवार सुबह तिब्बत-नेपाल सीमा के पास 7.1 तीव्रता का भूकंप आने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 6.35 बजे भारतीय समयानुसार आया और इसका केंद्र तिब्बत क्षेत्र में था, जो नेपाल के लोबुचे से लगभग 93 किलोमीटर उत्तर पूर्व में है। 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित भूकंप ने बिहार और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी झटके महसूस किए।

नेपाल में खुंबू ग्लेशियर के पास स्थित लोबुचे, काठमांडू से लगभग 150 किलोमीटर पूर्व में स्थित है और एवरेस्ट बेस कैंप के करीब है। चीनी सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, चीन की भूकंप निगरानी एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की गयी।

बिहार के इन जिलों में महसूस किए गए झटके

बिहार के कई जिलों में मंगलवार सुबह दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहली बार 6 बजकर 29 मिनट पर तो दूसरी बार 6 बजकर 38 मिनट पर भूकंप आया। राज्य के मुंगेर, गोपालगंज, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेगूसराय, पटना सहित कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...