1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Earthquake: हरियाणा में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए रिएक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता

Earthquake: हरियाणा में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए रिएक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता

Rohtak Earthquake: हरियाणा के रोहतक में गुरुवार तड़के आए भूकंप के बाद यहाँ हल्के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप रात 12:46 बजे आया। जिसकी रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता दर्ज की गयी। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Rohtak Earthquake: हरियाणा के रोहतक में गुरुवार तड़के आए भूकंप के बाद यहाँ हल्के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप रात 12:46 बजे आया। जिसकी रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता दर्ज की गयी। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

पढ़ें :- पप्पू यादव के बेटे सार्थक IPL नीलामी में बिके तो गदगद हुए पूर्णिया सांसद, बोले- प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, हरियाणा के रोहतक में रात 12:46 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र रोहतक में 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। बीते गुरुवार और शुक्रवार को हरियाणा से दिल्ली लेकर तक तेज भूकंप के झटके महसूस ​किए गए थे। इस दौरान 10 जुलाई को सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई थी। इसका भी केंद्र झज्जर ही था।

पढ़ें :- Magh Mela 2026 : स्कैन टू फिक्स तकनीकी के तहत बिजली के पोल्स पर लगेंगे 15 हजार बार कोड , सोलर से 24x7 रोशन रहेंगे संगम घाट और चौराहे

इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल 3.7 मापी गई थी। इस बार भी भूकंप केंद्र हरियाणा का झज्जर रहा।हालांकि, भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, इसलिए किसी भी प्रकार के नुकसान की खबरें सामने नहीं आयी थी, लेकिन भूकंप से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...