1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Egg Roll: बच्चों को ब्रेकफास्ट में दें उनका फेवरेट एग रोल, हेल्दी भी और टेस्टी …

Egg Roll: बच्चों को ब्रेकफास्ट में दें उनका फेवरेट एग रोल, हेल्दी भी और टेस्टी …

बच्चों से लेकर बड़ों तक एग रोल सभी का फेवरेट होता है। खासकर स्ट्रीट फूड में से एक एग रोल भी जो बहुत फेमस और अधिकतर लोगो का फेवरेट होता है। बच्चों के लिए अंडा बहुत फायदेमंद होता है। पोषक तत्वों से भरपूर अंडा का सेवन बच्चों और बड़ों दोनो के लिए ही फायदेमंद होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बच्चों से लेकर बड़ों तक एग रोल सभी का फेवरेट होता है। खासकर स्ट्रीट फूड में से एक एग रोल भी जो बहुत फेमस और अधिकतर लोगो का फेवरेट होता है। बच्चों के लिए अंडा बहुत फायदेमंद होता है। पोषक तत्वों से भरपूर अंडा का सेवन बच्चों और बड़ों दोनो के लिए ही फायदेमंद होता है। मार्केट में मिलने वाले एग रोल मैदे से बना होता है जबकि घर में आप इसकी जगह गेहूं का आटा इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं एग रोल बनाने की रेसिपी।

पढ़ें :- Sweet potato rabri : सर्दियों की खास मिठाई शकरकंद रबड़ी, ऊर्जा और फाइबर से भरपूर

एग रोल बनाने के लिए सामग्री

1 कप आटा,
नमक स्वादानुसार,
आधा चम्मच चीनी,
तेल,
काली मिर्च पाउडर,
2 प्याज,
हरी मिर्च स्वादानुसार,
चाट मसाला,
टोमेटो कैचअप,
चीली सॉस,
नींबू का रस
अंडा चाहिए होगा।

एग रोल बनाने का तरीका

एग रोल बनाने के लिए सबसे पहले आटे में नमक और चीनी मिलाकर अच्छे से गूंदें और 15 मिनट के लिए ढककर रख दें। 15 मिनट के बाद आटे से लोई बनाएं और हल्की मोटी सी रोटी बना लें।आप इस रोटी को लच्छा पराठा के स्टाइल में भी बना सकते हैं लेकिन उसमें तेल का इस्तेमाल ज्यादा होता है।

पढ़ें :- Weight Loss Medicine : भारत में वजन घटाने वाली दवा Ozempic लॉन्च, डायबिटीज भी करेगी कंट्रोल, जानें कीमत

अब गर्म तवे पर इस रोटी को एक तरफ से सेकें और दूसरी तरफ पलटें। ध्यान रहे कि रोटी अच्छे से पक जाए।अब रोटी के ऊपर अंडा फोड़कर डालें और इसमें नमक, मिर्च मिलाकर पूरी रोटी पर फैलाएं।अब अंडे की साइड वाली रोटी को पलटें और तेल लगाएं।

रोटी की अच्छे से दबा-दबा कर सेंकें।दोनों तरफ से अच्छे से सेंकने के बाद इसे प्लेट में निकालें।अंडे वाली तरह प्याज, हरी मिर्च, चाट मसाला, काली मिर्च, नींबू का रस, टोमैटो केचअप और चीली सॉस डालें।अब इस रोटी को रोल करें और गर्मागर्म सर्व करें। आप इस एग रोल के साथ मेयोनीज भी खा सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...