1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Eid Mubarak messages: ईद के मौके पर अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और करीबियों को भेजें ये खूबसूरत संदेश

Eid Mubarak messages: ईद के मौके पर अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और करीबियों को भेजें ये खूबसूरत संदेश

आज 11 अप्रैल गुरुवार को ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। आज के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे के गले लग कर ईद की मुबारकबाद देते है। इसके अलावा घर में तमाम तरह के पकवान भी बनाएं जाते है। खासकर सेंवाई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज 11 अप्रैल गुरुवार को ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। आज के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे के गले लग कर ईद की मुबारकबाद देते है। इसके अलावा घर में तमाम तरह के पकवान भी बनाएं जाते है। खासकर सेंवाई।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

ईद के मौके पर लोग एक दूसरे के घर जाते है उनसे ईद मिलते है और सेवई खाकर त्यौहार की मीठास को बढ़ाते है। वहीं कई लोग फोन के द्वारा त्यौहार की मुबारक बाद देते है।

अगर आप भी अपने दोस्तो ,रिश्तेदारों और करीबियों को ईद की मुबारकबाद देना चाहते है तो इन पक्तियों को संदेश या मैसेज के रुप में मोबाइल से भेज सकते है।

रब से बस यही दुआ मांगते हैं ईद के दिन,
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी ईद के दिन,
आपके सभी कष्टों का अंत हो जाए ईद के दिन,
ईद के इस चांद की चरह दमकता रहे आपका हर दिन
ईद मुबारक!

चांद सा खिले सबका चेहरा,
कोई न रहे बेसहारा,
आप सभी को मेरी तरफ से,
मुबारक हो ईद का त्योहार प्यारा!

पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना

चांद सा रोशन हो ईद का दिन तुम्हारा,
इबादत से भरा हो हर दिन तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी।
ईद मुबारक!

ईद का दिन है आज तो गले मिल ले ए दोस्त
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है।
ईद मुबारक!

आपको हर मंजिल मिल जाए,
दुख और बीमारी कभी पास न आए,
ईद पर करते हैं रब से यही दुआ,
खुशियों की बौछार आपके ऊपर हो जाए।

.ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई भी दुश्मन नहीं होता।
ईद मुबारक!

जलाओ चिराग दिल के, ईद का दिन है आया,
झूम के गाओ तराने खुशी के, ईद का दिन है आया,
भुला दो सारे गमों को दिल से, ईद का दिन है आया,
बज्म सजाओ खुशी से ईद का दिन है आया।

पढ़ें :- इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद को मिला नया चीफ, इंटरव्यू के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया सिलेक्ट

हर ख्वाहिश हो मंजूर -ए-खुदा,
मिले हर कदम पर राजा -ए- खुदा,
फना हो लब्ज़ -ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत ए खुदा
ईद मुबारक!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...