आज 30 मार्च दिन रविवार को ईद का चांद नजर आ गया है। इसी के साथ 31 मार्च दिन सोमवार को पूरे देश में ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। रमजान के पावन महिने में रोजा रखने के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है।
आज 30 मार्च दिन रविवार को ईद का चांद नजर आ गया है। इसी के साथ 31 मार्च दिन सोमवार को पूरे देश में ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। रमजान के पावन महिने में रोजा रखने के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है।
इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नये कपड़े पहनकर नमाज अदा करते है और एक दूसरे के गले मिलकर ईद के त्यौहार की मुबारकबाद देते है। अगर आप आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को घर बैठे मोबाइल संदेश के जरिए मुबारकबाद देना चाहते है तो इन संदेशों के द्वारा आप ईद की मुबारकबाद दे सकते है।
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक !
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक !
आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है।
जिसने भी रखे रोजे,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
ईद मुबारक
चांद की रोशनी आपको छू जाए
मंद हवाएं आपसे कुछ कह जाए।
दिल में जो हो, मांग लो खुदा से
दुआ है आपकी यह ईद रोशन हो जाए।
ईद मुबारक
ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख कोई गम न हो।