1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Entertainment News: ALTT ऐप बैन होने पर एकता कपूर ने दिया रिएक्शन , ‘मेरा कोई लेना-देना नहीं… बोली डायरेक्टर

Entertainment News: ALTT ऐप बैन होने पर एकता कपूर ने दिया रिएक्शन , ‘मेरा कोई लेना-देना नहीं… बोली डायरेक्टर

भारत सरकार की तरफ से कुछ दिन पहले  ALTT और उल्लू समेत 25 ऐप्स पर बैन लगाया गया है।वहीं एडल्ट कंटेंट परोसने वाले इन ऐप्स पर हुई कार्रवाई का असर कई एक्ट्रेस पर भी पड़ सकता है जो कि  वेब सीरीज या फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही थीं। अब वहीं इसे  लेकर टेलीविज़न के सबसे फ़ेमस डायरेक्टर एकता कपूर ने भी ALTT ऐप को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम  पर खूब लंबा सा पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि इस ALTT ऐप से उनका कोई लेना देना नहीं है। दरअसल, एक वक्त तक एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ ALTT से जुड़ी हुई थीं।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

भारत सरकार की तरफ से कुछ दिन पहले  ALTT और उल्लू समेत 25 ऐप्स पर बैन लगाया गया है।वहीं एडल्ट कंटेंट परोसने वाले इन ऐप्स पर हुई कार्रवाई का असर कई एक्ट्रेस पर भी पड़ सकता है जो कि  वेब सीरीज या फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही थीं। अब वहीं इसे  लेकर टेलीविज़न के सबसे फ़ेमस डायरेक्टर एकता कपूर ने भी ALTT ऐप को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम  पर खूब लंबा सा पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि इस ALTT ऐप से उनका कोई लेना देना नहीं है। दरअसल, एक वक्त तक एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ ALTT से जुड़ी हुई थीं।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

एकता कपूर ने शेयर किया पोस्ट

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि सरकार ने ALTT को बैन कर दिया है। इन खबरों के अपोजिट, मिस एकता कपूर और मिसेज शोभा कपूर किसी भी तरह से ALTT से कनेक्ट नहीं हैं। उन्होंने जून, 2021 में ही अपनी संस्था से रिजाइन कर दिया था। बालाजी टेलीफिल्म्स एक लिस्टेड और प्रोफेशनल तरह से संचालित है, जो इंडियन लॉ का पूर्ण रूप से पालन करती है।’

सही तथ्य पेश करने की रिक्वेस्ट की

एकता कपूर ने अपनी पोस्ट के जरिए तथ्यों के विपरीत आरोपों का खंडन किया है और सही चीज़  को बताने  करने के लिए मीडिया से अनुरोध किया है। एक पोस्ट शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन दिया, ‘उनके लिए जो इसे लेकर परेशान हैं।’ बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ALTT समेत उल्लू, अड्डा टीवी, गुलाब ऐप, फुगी, हुलचुल ऐप समेत 25 एडल्ट ऐप्स को बैन कर दिया है।

 

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : होस्ट सलमान खान आज रात विनर अनाउंस करने के लिए पूरी तरह हैं तैयार

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...