HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों में कभी भी बज सकता है चुनावी बिगुल,चुनाव आयोग की अहम बैठक कल

मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों में कभी भी बज सकता है चुनावी बिगुल,चुनाव आयोग की अहम बैठक कल

पांच राज्यों में चुनावी बिगुल कभी भी बज सकता है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले शुक्रवार छह अक्टूबर को सुचारू रूप से चुनाव करवाने के लिए पर्यवेक्षकों की एक बैठक बुलाई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनावी बिगुल कभी भी बज सकता है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले शुक्रवार छह अक्टूबर को सुचारू रूप से चुनाव करवाने के लिए पर्यवेक्षकों की एक बैठक बुलाई है।

पढ़ें :- रामभद्राचार्य का बड़ा खुलासा, बोले- मेरे कहने पर राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को सौंपी गई,भजनलाल शर्मा को बनाया गया मुख्यमंत्री

चुनाव आयोग अब तक  चार राज्यों की तैयारियों का ले चुका है जाएजा

चुनाव आयोग (Election Commission) की पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों के साथ दिन भर चलने वाली बैठक का उद्देश्य चुनाव को लेकर रणनीति बनाना है। आयोग चुनावों को सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित कराने के लिए ये कदम उठा रहा है। आदर्श संहिता प्रभावी ढंग से लागू हो और धन और बाहुबल चुनावों में हावी न हो, इसके लिए आयोग तेजी से काम कर रहा है। चुनाव आयोग (Election Commission)  अब तक राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव तैयारियों का जायजा ले चुका है। आज तेलंगाना (Telangana) तैयारियों को देखा जाएगा।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द

पोल पैनल अगले कुछ दिनों में पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर सकता है। नवंबर-दिसंबर में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) , मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) , तेलंगाना (Telangana) , मिजोरम (Mizoram) और राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। मिजोरम (Mizoram)  की विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। वहीं, तेलंगाना (Telangana), राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। तेलंगाना (Telangana)  में जहां भारत राष्ट्र समिति (BRS) का शासन है, वहीं मध्य प्रदेश में भाजपा का शासन है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस की सरकारें हैं।

पढ़ें :- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ मुंबई के स्पेशल NIA कोर्ट ने जारी किया वारंट, लिखा- 'ज़िंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी'

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...