HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. बिजली कंपनियों के कर्मचारियों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

बिजली कंपनियों के कर्मचारियों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अब स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अब स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। अभी तक ये सुविधा नहीं थी लेकिन अब सरकार ने यह सुविधा देने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- किसान की बेटी ने बढ़ाया मान, बिना कोचिंग क्रैक की UPSC की परीक्षा, हासिल की 23वीं रैंक

 

प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में काम कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू होगी। इसमें लाभार्थी को पांच से 25 लाख रुपये तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। योजना से लगभग 90,000 परिवार लाभान्वित होंगे। योजना को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंत्रालय में बिजली कंपनियों के कामों की समीक्षा के दौरान दिए।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बीमा योजना अंशदायी और वैकल्पिक रहेगी। इसमें तीन विकल्प दिए जाएंगे। पहले में प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक के बीमा कवरेज के लिए 500 रुपये प्रति माह, दूसरे में 10 लाख रुपये तक के बीमा के लिए 1000 और तीसरे में 25 लाख रुपये तक के बीमा के लिए 2000 रुपये प्रति माह देना होगा।
विद्युत कर्मी इसमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं। एलान के दौरान ऊर्जा मंत्री ने बैठक में यह निर्देश भी दिए कि पूरे वर्ष का लक्ष्य तय करें और उसी अनुरूप ही काम करें। उन्होंने कहा, मैं स्वयं त्रैमासिक समीक्षा करूंगा। निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, लेकिन जो अधिकारी इसके अनुरूप काम नहीं करेंगे, उन्हें दंडित भी किया जाएगा। इसके आधार पर स्थानांतरण और पदोन्नति भी निर्धारित की जाएगी।

पढ़ें :- Video-ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भरी सभा में बोले- बहन मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली…,खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत रहेगी सुरक्षित
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...