1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Emraan Hashmi का बड़ा खुलासा, मेरी छवि को निचोड़ा गया… शादी में आई परेशानी

Emraan Hashmi का बड़ा खुलासा, मेरी छवि को निचोड़ा गया… शादी में आई परेशानी

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में एक्टर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Emraan Hashmi on Serial Kisser Tag: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में एक्टर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर करियर में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बात की.

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिस तरह से उनकी छवि बनी हुई है, उस चीज ने उन्हें काफी परेशान किया. चलिए जानते हैं, क्या बोले एक्टर. ये तो हर कोई जनता है कि बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने फिल्मों में जिस तरह के सीन्स किए हैं, उस वजह से उन्हें सीरियल किसर का टैग मिला है.

अब इस बारे में एक्टर ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वह इस टैग से परेशान हो जाते थे. उन्होंने कहा- ‘एक समय था जब मैं थोड़ा परेशान हो जाता था. मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ा सीरियसली लें. 2003 से 2012 तक मेरी ये इमेज मेरे लिए एक लेबल बन गई. मेरी छवि को निचोड़ा गया. इसका इस्तेमाल मार्केटिंग के लिए किया गया, फिल्मों में बिना वजह चीजें जोड़ी गईं. मीडिया भी मेरे नाम के आगे ‘सीरियल किसर’ टैग का इस्तेमाल करता था.’

इमरान हाशमी ने इस दौरान ये भी बताया कि जब उनके साथ ये सब हो रहा था, तब वो अपनी पत्नी परवीन को डेट कर रहे थे. जिस वजह से उनकी शादी में भी परेशानी आई. क्योंकि जो उनके पत्नी के माता-पिता थे, उन्हें इस चीज थे दिक्कत थी. हालांकि बाद में वो भी इस चीज को समझ और एक्टर की शादी हुई. वहीं, एक्टर ने अपनी छवि खराब करने का जिम्मेदार खुद को ही ठाहराया. एक्टर ने कहा- ‘यह सब मैंने जो किया उसकी वजह से है. मैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा हूं.’

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...