HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पहला मैच जीतकर सातवें आसमान पर पहुंचा इंग्लैंड, पूर्व कप्तान बोले- ‘Bazball यहां भी असरदार है’

पहला मैच जीतकर सातवें आसमान पर पहुंचा इंग्लैंड, पूर्व कप्तान बोले- ‘Bazball यहां भी असरदार है’

INDIA vs ENGLAND 1st TEST MATCH : भारत (India) को घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड (England) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अब इस मैच में भारत की हार की चर्चा दूसरे देशों में हो रही है। वहीं, इस जीत के बाद इंग्लैंड के हौसले सातवें आसमान पर नजर आ रहे हैं। इस बात का अंदाजा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ‘स्काई स्पोटर्स ’ के लिए अपने कॉलम से लगाया जा सकता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

INDIA vs ENGLAND 1st TEST MATCH : भारत (India) को घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड (England) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अब इस मैच में भारत की हार की चर्चा दूसरे देशों में हो रही है। वहीं, इस जीत के बाद इंग्लैंड के हौसले सातवें आसमान पर नजर आ रहे हैं। इस बात का अंदाजा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ‘स्काई स्पोटर्स ’ के लिए अपने कॉलम से लगाया जा सकता है।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने अपने कॉलम में दावा किया है कि इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति (Bazball Strategy) धीमी पिचों पर भी प्रभावी है। साथ उन्होंने इसे भारत के लिए खतरे की घंटी बताया है। नासिर हुसैन ने लिखा, ‘भारत के लिए यह खतरे की घंटी है क्योंकि इंग्लैंड ने दिखा दिया है कि बैजबॉल यहां भी असरदार है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए, लेकिन और भी बना सकते थे। भारतीय टीम बेहतरीन है और वापसी करेगी। इतिहास गवाह है कि इंग्लैंड के लिए यहां जीतना आसान नहीं रहा है। इससे (इंग्लैंड की जीत) साबित होता है कि इंग्लैंड के पास गजब का आत्मविश्वास है। उन्हें अपने खेलने के तरीके पर भरोसा है। बाहर की बातों को लेकर वे चिंतित नहीं हैं। मैं उनकी जिद का कायल हूं।’

हुसैन ने आगे लिखा, ‘अगर आप उन पर शक करेंगे तो वे और जिद्दी होकर आपको गलत साबित करेंगे। यह अच्छी बात है क्योंकि आप लगातार सुनते रहे हैं और आपके बारे में जो लिखा जा रहा है, उसे पढ़ते रहते हैं।’ पोप की पारी को लेकर उन्होंने लिखा, ‘पहली पार में वे 190 रनों से पिछड़ गए थे, लेकिन इतने बेहतरीन स्पिनरों के सामने ओली पोप ने एक यादगार पारी खेली। वहीं, पहली पारी में जूझते दिखे टॉम हार्टले ने भी 7 विकेट चटकाए। टेस्ट डेब्यू करने पर काफी दबाव रहता है, लेकिन हार्टले ने दूसरी पारी में उसका बखूबी सामना किया।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...