HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के उड़ाए होश; 8वें नंबर पर उतरकर लॉर्ड्स में ठोका ताबड़तोड़ शतक

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के उड़ाए होश; 8वें नंबर पर उतरकर लॉर्ड्स में ठोका ताबड़तोड़ शतक

Gus Atkinson Test Century: लंदन एक ऐतिहासिक स्टेडियम लॉर्ड्स में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 427 रन पर सिमट गयी है। इस पारी में जो रूट के 33वें टेस्ट शतक के बाद तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की शतकीय पारी भी सुर्खियों आ गयी है। एटकिंसन 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से सबको चौंका दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Gus Atkinson Test Century: लंदन एक ऐतिहासिक स्टेडियम लॉर्ड्स में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 427 रन पर सिमट गयी है। इस पारी में जो रूट के 33वें टेस्ट शतक के बाद तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की शतकीय पारी भी सुर्खियों आ गयी है। एटकिंसन 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से सबको चौंका दिया है।

पढ़ें :- ENG vs WI 1st Test: इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रनों से जीता पहला टेस्ट; अपने आखिरी मैच में एंडरसन ने चटकाए 4 विकेट

दरअसल, गस एटकिंसन ने महज 103 गेंदों में शतक जड़ते हुए लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह ऐसे छठे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 8 नंबर या उससे बाद में बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़ा है। इसके अलावा, एटकिंस लॉर्ड्स में टेस्ट शतक और इसी मैदान पर किसी मैच में 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल हो गए हैं। उनकी पहले शतकीय पारी 115 गेंदों में 118 रनों पर थमी। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 14 चौके शामिल रहे। आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर अपने पूरे करियर में इस ऐतिहासिक मैदान पर कभी शतक नहीं लगा पाए थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...