IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। इस सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम की ओर से बयानबाजी शुरू हो गयी है। जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर विवादित टिप्पणी की है।
Ollie Robinson on Kohli : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। इस सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम की ओर से बयानबाजी शुरू हो गयी है। जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर विवादित टिप्पणी की है।
दरअसल, क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली पूरे एग्रेशन के साथ नजर आते रहते हैं, और फील्डिंग के दौरान उनका जोश देखने वाला होता है। जिसमें वह विपक्षी टीम का विकेट गिरने पर जबर्दस्त तरीके से जश्न मनाते नजर आते हैं। वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के इस स्वभाव को ईगो बताया है। रॉबिन्सन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘आप हमेशा बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं। आप हमेशा बेस्ट प्लेयर को आउट करना चाहते हैं। कोहली उनमें से एक हैं। उनमें बड़ी ईगो है। खासकर भारत में जहां विराट कोहली रन बनाने के साथ डॉमिनेट करना चाहेंगे। यह जानते हुए कि हमारे पास्ट में कुछ बैटल्स हुए हैं। यह एक्साइटिंग है।’
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) में ईगो की बात कहने वाले ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) खुद मैदान पर विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों से पर अभद्र टिप्पणी करते रहे हैं। एशेज सीरीज के दौरान रॉबिन्सन पर उस्मान ख्वाजा को गाली देने का आरोप लगा था। ऐसे में विराट कोहली और उनके बीच मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।