HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Agra News: आखिर शोभिक गोयल पर क्यों मेहरबान हैं अधिकारी? पीड़ित की शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

Agra News: आखिर शोभिक गोयल पर क्यों मेहरबान हैं अधिकारी? पीड़ित की शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

आगरा के सिकंदरा योजना में हुए नीलामी घोटाले की की जांच में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। जिला प्रशासन से लेकर उoप्रo आवास विकास परिषद के अधिकारी तक इस घोटाले के आरोपी को बचाने में जुटे हुए हैं। योगेश महाजन ने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत की लेकिन हर बार जांच के नाम पर अधिकारी खेल कर रहे हैं।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

आगारा। आगरा के सिकंदरा योजना में हुए नीलामी घोटाले की की जांच में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। जिला प्रशासन से लेकर उoप्रo आवास विकास परिषद के अधिकारी तक इस घोटाले के आरोपी को बचाने में जुटे हुए हैं। योगेश महाजन ने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत की लेकिन हर बार जांच के नाम पर अधिकारी खेल कर रहे हैं। अब उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी शोभिक गोयल का कब्जा बना हुआ है। इसको लेकर पीड़ित योगेश महाजन ने आईजीआरएस के जरिए शिकायत की थी।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

योगेश महाजन की आईजीआरएस की शिकायत पर जांचकर्ता ने लिखा कि, योगेश महाजन से बात की तो पता चला की खसरा 713 व 714 भूखंड पर उच्च न्यायालय के आदेश की बावजूद विपक्षी शोभिक गोयल पुत्र अशोक गोयल निवासी 106 नेहरू नगर आगरा का यथावत कब्जा बना हुआ है क्योंकि उक्त जमीन का संबंध राजस्व विभाग से है राजस्व के कानूनगो व लेखपाल के माध्यम से जांच कराकर आवेदक की समस्या का निस्तारण करें।

बता दें कि, शोभिक गोयल के खिलाफ पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक इसकी शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच गठित कर दी जाती है। यही नहीं अधिकारियों की मिली भगत से जांच समिति को भी निरस्त कर दिया जाता है। दरअसल, सिकंदरा योजना आगरा में नीलामी के दौरान बड़ा घोटाला हुआ है, जिसकी शिकायत जिम्मेदार अफसरों से लेकर उoप्रo आवास विकास परिषद तक की गई है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच का आश्वासन ​दिया जाता है।

उoप्रo आवास विकास परिषद के अफसर भी इस अरबों की धोखाधड़ी से वाकिफ हैं लेकिन वो जांच के नाम पर इनको बचाने का काम में जुट जाते हैं । तत्कालीन कई अधिकारियों ने अपनी जांच में ये साफ कर दिया है कि, भूमि नीलामी में अनदेखी करके अरबों की जमीन पर कब्जा किया गया है। बावजूद अफसर भूमाफिया को बचाने में जुटे हुए हैं।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...