बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) अपने लुक्स और खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह जहां भी जाते हैं, जादू पैदा कर देते हैं। आज भी रेखा को देखकर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं। उन्हें देखकर कोई नहीं कह पाएगा कि रेखा 69 साल (Rekha is 69 years old) की हैं।
Rekha Video : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) अपने लुक्स और खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह जहां भी जाते हैं, जादू पैदा कर देते हैं। आज भी रेखा को देखकर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं। उन्हें देखकर कोई नहीं कह पाएगा कि रेखा 69 साल (Rekha is 69 years old) की हैं। क्योंकि उनका फैशन सेंस वाकई काबिले तारीफ है.
इसी बीच रेखा अपने लेटेस्ट लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका वीडियो जारी किया गया और तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में एक्ट्रेस को नए अवतार में देखकर लोगों को कल्ट फिल्म ‘ब्लड बाली मैन’ के डायलॉग्स की याद आ गई.
इस साल का IIFA अवॉर्ड अबू धाबी में होगा। इस अवॉर्ड में हिस्सा लेने के लिए देश के तमाम सितारे वहां जुटते हैं. समारोह में शामिल होने के लिए रेखा भी मुंबई गईं। इसी बीच रेखा एयरपोर्ट पर मिल गईं। जैसे ही वह एयरपोर्ट पर पहुंचे तो हर कोई उन्हें देखता रह गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- 69 साल की रेखा ने IIFA 2024 की रात बिखेरा जलवा, जबरदस्त डांस परफ़ॉर्मेंस के फैंस हुए कायल
इस दौरान रेखा हिट फिल्म कुन बाली मैन में मॉडर्न लुक में नजर आईं। वह सिर पर दुपट्टा, लाल लिपस्टिक और आंखों पर बड़ा चश्मा लगाए नजर आईं। कपड़ों की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी थी। इस लुक में रेखा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रेखा को देखकर लोगों को एक बार फिर 80 के दशक की एक्ट्रेस की याद आ गई. इस घटना का वीडियो सोशल नेटवर्क पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- IIFA Awards: Aishwarya Rai Bachchan बेटी आराध्या संग अबू धाबी के लिए हुई रवाना
रेखा का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैंस कमेंट नहीं कर पाए और कईयों ने उनकी तारीफ की. इस मामले में, एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की: “इस लुक ने मुझे मेरे बालीनी बट की याद दिला दी।” एक अन्य यूजर ने लिखा: सबसे प्रतिष्ठित महिला. एक शख्स ने लिखा, ”फिल्म क्रोकोडाइल में रेखा जी के सीन.”