HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Exit Poll : सोनिया गांधी की पहली प्रतिक्रिया, बोलीं- नतीजों का करें इंतजार और देखिए

Exit Poll : सोनिया गांधी की पहली प्रतिक्रिया, बोलीं- नतीजों का करें इंतजार और देखिए

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सोमवार को पहली प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने करुणानिधि की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली में डीएमके (DMK ) ऑफिस पहुंची थीं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सोमवार को पहली प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने करुणानिधि की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली में डीएमके (DMK ) ऑफिस पहुंची थीं। यहीं पर उनसे एग्जिट पोल (Exit Poll) में एनडीए (NDA )को बहुमत दिए जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपना जवाब दिया।

पढ़ें :- राहुल गांधी का सीधा अटैक, बोले-अगर पीएम मोदी ने पढ़े होते संविधान तो नहीं फैलाते नफरत

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम ‘एग्जिट पोल’ के अनुमान से बिल्कुल विपरीत होंगे। सोनिया ने कहा हमें प्रतीक्षा करनी होगी। बस, इंतजार कीजिए और देखिए।

पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी

सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी (CPP Chairperson  Sonia Gandhi) ने कहा कि डॉ. कलैगनार करुणानिधि (Dr. Kalaignar Karunanidhi) की 100वीं जयंती के पावन अवसर पर डीएमके के अपने साथियों के साथ यहां उपस्थित होना मेरे लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि मुझे कई मौकों पर उनसे मिलने, उनकी बातें सुनने और उनकी ज्ञानवर्धक बातों और सलाह से लाभ उठाने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा​ कि मैं उनसे मिलकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस करती हूं। इस उत्सव के दिन आप सभी को मेरी शुभकामनाएं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...