1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. विदेश मंत्री जयशंकर ने बिना नाम लिए पड़ोसी देश को दी चेतावनी, बोले-‘अपनी रक्षा कैसे करनी है, ये भारत खुद तय करेगा’

विदेश मंत्री जयशंकर ने बिना नाम लिए पड़ोसी देश को दी चेतावनी, बोले-‘अपनी रक्षा कैसे करनी है, ये भारत खुद तय करेगा’

भारत के विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर (External Affairs Minister Jaishankar) ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत आत्मरक्षा के अधिकार का इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरा देश ये तय नहीं कर सकता कि भारत अपने बचाव में क्या करेगा और क्या नहीं?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर (External Affairs Minister Jaishankar) ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत आत्मरक्षा के अधिकार का इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरा देश ये तय नहीं कर सकता कि भारत अपने बचाव में क्या करेगा और क्या नहीं? आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में आयोजित ‘शस्त्र 2026- आईआईटी मद्रास टेक्नो-एंटरटेनमेंट फेस्ट’ (Shastra 2026 – IIT Madras Techno-Entertainment Fest) के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा के लिए वो सबकुछ किया जाएगा, जो भी करने की जरूरत होगी।

पढ़ें :- Indore Water Contamination : 26 पानी के सैंपल में मिला बैक्टीरियल संक्रमण, NHRC ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से दो हफ़्ते के अंदर मांगी विस्तृत रिपोर्ट

बिना नाम लिए पाकिस्तान पर साधा निशाना

डॉ. जयशंकर से भारत की विदेश नीति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,कि आपके पड़ोसी बुरे भी हो सकते हैं। अगर हम पश्चिम की तरफ देखें तो पता चलता है कि दुर्भाग्य से हमारे साथ भी ऐसा है। अगर कोई देश जानबूझकर और लगातार आतंकवाद फैलाता है तो हमारे पास भी आतंकवाद के खिलाफ आत्मरक्षा का अधिकार मौजूद है और हम उसका इस्तेमाल भी करेंगे, लेकिन ये हम पर है कि हम इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं। कोई हमें ये नहीं बता सकता कि क्या करना चाहिए या क्या नहीं। अपनी सुरक्षा के लिए हम वो सबकुछ करेंगे, जो हमें करना चाहिए।’

विदेश मंत्री ने कहा कि कई साल पहले हम जल बंटवारा समझौते पर सहमत हुए थे, लेकिन अगर आप दशकों तक आतंकवाद फैलाते हैं तो ये अच्छे पड़ोस वाली बात नहीं है और अगर आप अच्छे पड़ोसी नहीं है तो आप को अच्छे पड़ोस के फायदे भी नहीं मिलेंगे। आप ये नहीं कह सकते कि कृपया हमारे साथ पानी साझा करें, लेकिन हम आतंकवाद जारी रखेंगे। ये नहीं हो सकता।

पढ़ें :- सरकारी लापरवाही व भ्रष्टाचार काफी घातक साबित हो रहा है और उजड़ रहे हैं परिवार... इंदौर में गंदा पानी पीने से हुई मौत पर बोलीं मायातवी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...