1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर एक नव दंपत्ति का अंतरंग वीडियो फुटेज रिकॉर्ड कर वसूली का मामला सामने आया है। बता दें कि लखनऊ के इस जोड़े ने टोल प्लाजा से पहले अपनी कार रोकी थी। कार में बैठे-बैठे रोमांस करने लगे। एक्सप्रेसवे के 'एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' (ATMS) के असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार ने इस प्राइवेट पलों का वीडियो बना लिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अगर आप यूपी के किसी भी एक्सप्रेस-वे से सफर करते हैं, तो ज़रूर सतर्क हो जाइए। एक चौंकाने वाली घटना में नवविवाहित दंपती का निजी वीडियो एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV कैमरों के जरिए रिकॉर्ड कर लिया गया है। इसके साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ₹32000 वसूली का मामला सामने आया है। इसके बाद भी वीडियो को वायरल कर दिया गया है।

पढ़ें :- 'गांधी को मारने वाली ताकतें अब उनका नाम मिटाने की कोशिश कर रहीं...' अमेठी सांसद का VB-G RAM G पर बड़ा बयान

बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर एक नव दंपत्ति का अंतरंग वीडियो फुटेज रिकॉर्ड कर वसूली का मामला सामने आया है। बता दें कि लखनऊ के इस जोड़े ने टोल प्लाजा से पहले अपनी कार रोकी थी। कार में बैठे-बैठे रोमांस करने लगे। एक्सप्रेसवे के ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार ने इस प्राइवेट पलों का वीडियो बना लिया।

आशुतोष वीडियो लेकर जोड़े के पास पहुंच गया। पैसे मांगने लगा। दोनों डर गए। जैसे तैसे उन लोगों ने 32 हजार रुपए देकर मामले को खत्म किया। लेकिन यहां तो मामला ही अलग था। आशुतोष ने वो वीडियो वायरल कर दिया। अब वीडियो पब्लिक डोमेन में आ गया।

लखनऊ का यही शादीशुदा जोड़ा मैनेजर का इकलौता शिकार नहीं हैं। पांच से छह पीड़ितों ने इसकी लिखित शिकायत सीएम योगी, सुल्तानपुर के डीएम-एसपी और एक्सप्रेसवे के अफसरों से की है। पीड़ितों ने सबूत भी दिए हैं। पीड़ितों ने बताया कि ATMS का मैनेजर आशुतोष सरकार एक्सप्रेस-वे पर लगे कैमरों से नजर रखता था। कोई अश्लील हरकत होने पर रिकॉर्ड करके उनके पास पहुंच जाता और वसूली करता है।

पढ़ें :- एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बड़ा बयान, बोले- पवार परिवार में चल रही टेंशन अब हुई खत्म, दोनों गुटों के कार्यकर्ता चाहते हैं विलय हो

शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि उसने टोल प्लाजा के आस-पास के तीन गांवों की कई महिलाओं और लड़कियों के फुटेज बनाए हैं और उन्हें ब्लैकमेल किया है। यह पूरा मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हलियापुर स्थित टोल प्लाजा का है।

 

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के एक जोड़े की नई-नई शादी हुई। वो 25 अक्टूबर को अपनी कार से आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा से कुछ दूर पहले कार रोककर पति-पत्नी Kiss करने लगे। टोल मैनेजर आशुतोष विश्वास केबिन में बैठकर CCTV जूम करके ये सब देख रहा था। उसने वीडियो रिकॉर्ड की और बाइक से कार पर पहुंच गया। कपल से 32 हजार रुपए ऐंठ लिए। फिर वीडियो भी वायरल कर दी। टोल मैनेजर आशुतोष की ऐसी एक नहीं, कई शिकायतें CM योगी आदित्यनाथ से हुई हैं।

पढ़ें :- TMC सांसदों की हिरासत को लेकर केंद्र पर बिफरे अभिषेक बनर्जी, बोले- एजेंसियों का दुरुपयोग कर, लोकतंत्र को दी गई सज़ा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...