1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. फरहना भट्ट को गौरव खन्ना से हुई एलर्जी, तो फराह खान ने किया सपोर्ट, मुंह बनाती रह गई BB19 कंटेस्टेंट

फरहना भट्ट को गौरव खन्ना से हुई एलर्जी, तो फराह खान ने किया सपोर्ट, मुंह बनाती रह गई BB19 कंटेस्टेंट

खत्म होने के बाद विनर गौरव खन्ना और फरहना भट्ट काफी चर्चाओं में बने हुए हैं ।  वहीं, हाल ही में शो की रनरअप रहीं फरहाना भट्ट कोरियोग्राफर फराह खान के कुकिंग ब्लॉग में पहुंची थी।  जहां उन्होंने शो से जुड़ी तमाम बातें शेयर कीं। इस दौरान शो के विनर गौरव खन्ना का भी जिक्र हुआ,लेकिन फरहाना GK का नाम सुनकर वह मुंह बनाते हुए नजर आती हैं। जहां  फराह खान गौरव को सपोर्ट करती हुई दिख रही हैं।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद विनर गौरव खन्ना और फरहना भट्ट काफी चर्चाओं में बने हुए हैं ।  वहीं, हाल ही में शो की रनरअप रहीं फरहाना भट्ट कोरियोग्राफर फराह खान के कुकिंग ब्लॉग में पहुंची थी।  जहां उन्होंने शो से जुड़ी तमाम बातें शेयर कीं। इस दौरान शो के विनर गौरव खन्ना का भी जिक्र हुआ,लेकिन फरहाना GK का नाम सुनकर वह मुंह बनाते हुए नजर आती हैं। जहां  फराह खान गौरव को सपोर्ट करती हुई दिख रही हैं।

पढ़ें :- पूर्व सांसद और अभिनेता गोविंदा ने बीएमसी चुनाव को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, डेवलमेंट और ग्रोथ पर दिया अपना विजन

फरहाना को हुई गौरव खन्ना से एलर्जी

बता दें  फराह खान ने जब फरहाना से पूछा कि, ” तू जीके(गौरव खन्ना) की पार्टी में गई थी”. इसपर फरहाना ने कहा, ” नहीं मैं नहीं गई थी. बाहर आने के बाद मुझे थोड़ा फेस एलर्जी हो गई थी. इस दौरान फरहाना अपने चेहरे की ओर इशारा कर रही थीं. इसके बाद फराह ने कहा, ” इसको जीके से एलर्जी है, अब क्या करें. जिसपर फरहाना ने कहा, ” नहीं मुझे उनसे कोई एलर्जी नहीं है.

फराह खान ने किया गौरव का सपोर्ट, फरहाना का बना मुंह

इस बातचीत के दौरान फराह खान ने गौरव खन्ना का बचाव किया और कहा, ” सब कह रहे थे वो ऐसा है, फेक है. लेकिन वो ऐसा ही है वो फेक नहीं है. मैंने उसके साथ मास्टरशेफ किया है और वो वहां भी ऐसा ही था, वहां भी लोग उससे इरिटेट हो जाते थे, लेकिन वो ऐसा ही है स्वीट है वो”. जिसपर फरहाना हां बिल्कुल कहते हुए नजर आ रही थीं. लेकिन फराह ने जब फरहाना की शक्ल देखी तो उनका मुंह बन गया था और उन्होंने अपने कैमरामैन से उनका क्लोज अप लेने के लिए कहा.

पढ़ें :- सांसद कंगना रनौत ने ऑस्कर विजेता सिंगर एआर रहमान को लेकर दिया विवादित बयान, गायक ने मिलने से किया था मना

लोगों ने किए पोस्ट पर कमेंट्स

वहीं, फरहाना ने अपने ट्विटर पर फराह खान के साथ कुकिंग ब्लॉग की एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की है. उन्होंने ये क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “फाइनली मुझे फराह खान के साथ अपनी असली कुकिंग स्किल्स दिखाने का मौका मिला. उनके इस पोस्ट के बाद कुछ लोग कमेंट करते हुए नजर आए. एक यूजर ने लिखा, “जब फराह खान गौरव खन्ना की तारीफ कर रही थी, तब आपके एक्सप्रेशंस बहुत मजेदार थे. अन्य यूजर ने लिखा, ”मेरी असली कुकिंग स्किल्स? मुझे नहीं लगता कि BB में किसी को तुम्हारी कुकिंग पसंद आई, वो Baseer Ali खामखा तुम्हारी कुकिंग की तारीफ करता था क्योंकि वो तुम्हारे लिए अपने एकतरफा प्यार में अंधा हो गया था. हालांकि ज्यादातर यूजर्स फरहाना की तारीफ करते हुए नजर आए.

शो में होती थी गौरव और फरहाना की लड़ाई

बता दें कि बिग बॉस 19 के अंदर फरहाना और गौरव खन्ना के बीच अक्सर ही नोकझोंक होती रहती थी. फरहाना ने कई बार गौरव को फेक बताया है और उसने ये भी कहा है कि वह अच्छा बनने की कोशिश करता है।

 

पढ़ें :- Video-कीपैड फोन से सेल्फी लेने आये सिक्योरिटी गार्ड को अनुपम खेर ने गिफ्ट किया स्मार्ट फोन, बोले- धर्मेंद्र की मुस्कुराहट से ज्यादा खूबसूरत और कुछ भी नहीं

 

 

 

 

 

पढ़ें :- CCL 2026 : मनोज तिवारी की घातक गेंदबाजी के सामने तेलुगू वॉरियर्स ने टेके घुटने, भोजपुरी दबंग्स ने 41 रन से जीता मैच
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...