HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, तापमान बढ़ रहा है, आ रही है INDIA की सरकार : राहुल गांधी

कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, तापमान बढ़ रहा है, आ रही है INDIA की सरकार : राहुल गांधी

यूपी के रूद्रपुर में इंडिया अलायंस के संयुक्त रैली को सबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, तापमान बढ़ रहा है । INDIA की सरकार आ रही है । कहा   'अग्निवीर योजना' खत्म करने के लिए कांग्रेस को वोट दें । उन्होंने कहा कि  ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच में है। एक तरफ INDIA गठबंधन और संविधान है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। यूपी के रूद्रपुर में इंडिया अलायंस के संयुक्त रैली को सबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, तापमान बढ़ रहा है । INDIA की सरकार आ रही है । कहा   ‘अग्निवीर योजना’ खत्म करने के लिए कांग्रेस को वोट दें । उन्होंने कहा कि  ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच में है। एक तरफ INDIA गठबंधन और संविधान है। दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि BJP के नेता कहते हैं कि जैसे ही उनकी सरकार आएगी, वे संविधान को खत्म कर देंगे। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आपकी सरकार आएगी ही नहीं।

पढ़ें :- Viral video: रामलीला के दौरान आपस में भिड़ गए राम और रावण जमकर हुई मारपीट, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, मुझे परमात्मा ने भेजा है

राहुल गांधी ने कहा कि मैं हिंदुस्तान के लोगों से कहना चाहता हूं कि INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन इसे खत्म नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि  नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, मुझे परमात्मा ने भेजा है। परमात्मा ने इनको अडानी-अंबानी की मदद के लिए भेजा है, लेकिन किसान, मजदूर, गरीब की मदद करने के लिए नहीं भेजा। परमात्मा ने अगर इन्हें सच में भेजा होता तो वे कहते- देश के सबसे कमजोर लोगों की मदद करो।

4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी, Tata

राहुल गांधी ने कहा कि 4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी, Tata! 7 दिन बस और बचे हैं, जनता को ठगने वाले नकली फक़ीर के पास। INDIA को वोट मिल रहे हैं खटाखट खटाखट! उन्होंने कहा कि भाजपा से देश को मुक्ति मिलेगी, देश के सच्चे अच्छे दिन आने वाले हैं फटाफट फटाफट!

पढ़ें :- बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले राहुल गांधी, 'महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त, सरकार ले जिम्मेदारी'

डबल इंजन सरकार का देवरिया आते-आते निकल जाता है धुंआ : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जुड़कर ‘एक और एक ग्यारह’ हो गए हैं। इनकी डबल इंजन सरकार का देवरिया आते-आते धुंआ निकल जाता है। जहां BJP सरकार में किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा सपना दिखाया गया, वहीं नौजवानों के परीक्षा पेपर लीक हो गए। मोदी सरकार में महंगाई बहुत बढ़ गई है। आज डीजल, पेट्रोल, खाद, DAP सब महंगा हो गया। अखिलेश यादव ने कहा कि  BJP ने तो खाद की बोरी से भी चोरी शुरू कर दी।

सरकार बनने के बाद राशन की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बढ़ाई जाएगी

उन्होंने कहा कि 2022 में जब BJP को वोट चाहिए था तो राशन में रिफाइन तेल, दाल, नमक दे रहे थे, लेकिन आज इनके दिए राशन में गरीब आदमी का पेट भी नहीं भर सकता। इसलिए INDIA गठबंधन ने तय किया है कि सरकार बनने के बाद राशन की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बढ़ाई जाएगी।

पढ़ें :- Viral video: मेरठ में अचानक भराभरा कर गिरा डेढ़ सौ साल पुराना मकान, बाल बाल बची दो बच्चों की जान, देखें खौफनाक वीडियो
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...