1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Apple Watch Ultra जैसी दिखती है ये शानदार स्मार्टवॉच, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Apple Watch Ultra जैसी दिखती है ये शानदार स्मार्टवॉच, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

बोल्ट (Boult) ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई स्मार्टवॉच बोल्ट क्राउन (Boult Crown) को लॉन्च किया है। यह वॉच देखने में 90 हजार कीमत वाली एपल वॉच अल्ट्रा (Apple Watch Ultra) की तरह है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Boult Crown Smartwatch : बोल्ट (Boult) ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई स्मार्टवॉच बोल्ट क्राउन (Boult Crown) को लॉन्च किया है। यह वॉच देखने में 90 हजार कीमत वाली एपल वॉच अल्ट्रा (Apple Watch Ultra) की तरह है। इसमें हेल्थ और फिटनेस को कई फीचर्स भी हैं।

पढ़ें :- Binny Bansal : फ्लिपकार्ट के बोर्ड से बिन्नी बंसल ने दिया इस्तीफा, अब नए स्टार्टअप में लगाएंगे पूरा जोर

भारत में बोल्ट क्राउन स्मार्टवॉच (Boult Crown Smartwatch) की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट (official site) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है। इसे ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज और येलो कलर के स्ट्रैप ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 900 nits ब्राइटनेस के साथ 1.95-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में जिंक अलॉट मैटेलिक फ्रेम मौजूद है। इसके राइट साइड में फिजिकल क्राउन भी दिया गया है जोकि नेविगेशन में मदद करता है।

इस स्मार्टवॉच में 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं और 8 यूआई स्टाइल भी हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट मौजूद है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मिलता है। इसके लिए वॉच में डेडिकेटेड स्पीकर और माइक दिया गया है। हेल्थ को ध्यान में रखकर इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ब्रीद ट्रेनर और एक्टिविटी ट्रैकर दिया गया है। फिटनेस के लिए इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी हैं।

इस स्मार्टवॉच की खास बात ये है कि इसमें 2048 पजल गेम (puzzle game), यंग बर्ड (Young Bird), हैमस्टर (Hamster) और Battleships जैसे मिनी गेम्स भी मिल रहे हैं। ये वॉच वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड भी है।

 

पढ़ें :- Nothing Phone (2) पर मिल रही है 10 हजार रुपये की बम्पर छूट, हाथ से न जानें दे ये सुनहरा मौका

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...