मोहाली में एक महिला डाक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। महिला डाक्टर ने अपनी ही सहेली की निजी फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। डाक्टर ने पीड़िता के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। फोटो पोस्ट करने बाद डाक्टर ने पीड़िता के भाई को भी टैग कर दिया था, जिसके बाद पीड़िता को मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर डाक्टर के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चंडीगढ़। मोहाली में एक महिला डाक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। महिला डाक्टर ने अपनी ही सहेली की निजी फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। डाक्टर ने पीड़िता के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। फोटो पोस्ट करने बाद डाक्टर ने पीड़िता के भाई को भी टैग कर दिया था, जिसके बाद पीड़िता को मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर डाक्टर के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को तहरीर देते हुए पीड़िता ने बताया कि वह 2019 में मोहाली फेज- 10 में एक निजी डेंटल कंपनी में काम करती थी। इस दौरान डाक्टर गगनदीप कौर वहां जूनियर डाक्टर के रूप में कार्यरत थी। इस दौरान पीड़िता ने अपनी कुछ निजी फोटो महिला डाक्टर के साथ शेयर की थी। महिला डाक्टर ने इसी का फायदा उठाते हुए उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना ली और उस आईडी के माध्यम से उसकी निजी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने लगी। कुछ दिन पहले आरोपी महिला डाक्टर ने एक फोटो शेयर की और उसमें पीड़िता के भाई को टैग कर दिया। इस बात की जानकारी जब भाई को हुई तो उसने पीड़िता को जानकारी दी। पीड़िता ने साइबर क्राइम में आरोपी डाक्टर के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित महिला ने तहरीर में दो अन्य महिलाएं पिंकी और सिमरत का भी हाथ हो सकता है।
डॉ के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी महिला डाक्टर गगनदीप कौर के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए जा रहे है और तकनीकी जांच के बाद आरोपियों संलिप्तता स्पष्ट की जा सकेगी।