HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट,सपा नेता घायल

महराजगंज:पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट,सपा नेता घायल

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट,सपा नेता घायल

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: निचलौल क्षेत्र के पिपराकाजी गांव स्थित चौराहे पर सोमवार शाम को कुछ युवकों और समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष के सहयोगियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। जिस दौरान एक पक्ष के लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष समेत दो घायल हो गए।

पढ़ें :- नवरात्रि के दौरान विंध्याचल धाम स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव, श्रद्धालु यहां देखें लिस्ट

इस दौरान चौराहे पर लोगों के बीच घंटों अफरातफरी मची थी। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया।

वहीं डॉक्टरों ने एक घायल युवक की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष का इलाज करने के बाद दवा देकर छोड़ दिया। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके से कई युवकों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। जहां पर पुलिस युवकों से पूछताछ करने में जुटी है।

रौतार गांव निवासी समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सतीश यादव ने कहा की वह निचलौल शहर से देर शाम को अपने सहयोगियों के साथ वाहन से घर लौट रहे थे। पिपराकाजी गांव स्थित चौराहे के पास पुरानी रंजिश को लेकर को लेकर असलहा, धारदार हथियार से कुछ लोगों ने वाहन रोक जानलेवा हमला कर उन्हें और एक सहयोगी दीपक यादव निवासी रौतार को घायल कर दिया। दीपक की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

वहीं दूसरे पक्ष के मोनू अली निवासी पिपराकाजी ने बताया की वह अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के चौराहे पर स्थित एक दुकान पर खड़े थे। इसी बीच कुछ लोग दो से तीन वाहन में सवार होकर पहुंचे। अभी वह कुछ समझ पाते कि उन लोगों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत रहा की सतर्कता की वजह से वह बच गए।

पढ़ें :- यूपी एसटीएफ में तैनाती पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, कहा-10 फीसदी वालों को 90 फीसदी तैनाती

थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की मामले में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है। युवकों से पूछताछ के साथ ही घटनास्थल का भी निरीक्षण किया जा रहा है,जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

वाइट :- आभा सिंह,क्षेत्राधिकारी, महाराजगंज

पढ़ें :- यूपी परिवहन निगम 120 इलेक्ट्रिक बसें करेगा क्रय, जल्द ही निविदा प्रक्रिया होगी शुरू : दयाशंकर सिंह

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...