1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Glassy Skin Routine: कोरियन लड़कियों जैसी शीशे सी चमकती स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन

Glassy Skin Routine: कोरियन लड़कियों जैसी शीशे सी चमकती स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन

कोरियन लड़कियों की शीशे सी चमकती स्किन को देखकर हर किसी की ऐसी ही स्किन की चाहत होती है। ग्लासी स्किन के लिए मार्केट में तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट आसानी से उपलब्ध है। आज हम आपको कुछ ऐसी कोरियन लड़कियों का स्किन केयर रुटीन बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप भी खूबसूरत ग्लासी स्किन पा सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कोरियन लड़कियों की शीशे सी चमकती स्किन को देखकर हर किसी की ऐसी ही स्किन की चाहत होती है। ग्लासी स्किन के लिए मार्केट में तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट आसानी से उपलब्ध है। आज हम आपको कुछ ऐसी कोरियन लड़कियों का स्किन केयर रुटीन बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप भी खूबसूरत ग्लासी स्किन पा सकते है।

पढ़ें :- IndiGo की नाकामी सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत है: राहुल गांधी

स्किन केयर रुटीन का सबसे पहला स्टेप है क्लीजिंग। क्लीजिंग से चेहरे की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल साफ होता है। क्लीजिंग से पहले अपने हाथों को जरुर अच्छे से साफ कर लें। फिर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। क्लीजिंग से आपके स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल साफ करके स्किन पर ग्लो लाता है।

स्किन केयर रुटीन का दूसरा स्टेप है टोनिंग। कोरियन लड़कियों जैसी स्किन पाने के लिए टोनर का इस्तेमाल करें। अगर आप मार्केट का टोनर इस्तेमाल करना चाहती हैं अच्छी क्वालिटी का टोनर ले सकती है। आप घर में भी बनाकर इस्तेमाल कर सकती है।

इसके बाद कोरियन लड़कियां सीरम का इस्तेमाल करती है। चेहरे को हेल्दी रखने के लिए आप सीरम का इस्तेमाल कर सकते है। आप सुबह और रात को सीरम का इस्तेमाल कर सकते है। इससे चेहरा क्लीन और ग्लोईंग बनता है।

मॉइस्चराइजर को चेहरे पर लगाने से ग्लास जैसी स्किन पाने में मदद मिलती है। मॉइस्चराइज़र त्वचा को तुरंत हाइड्रेशन बूस्ट देता है. इससे स्किन को नमी मिलती है और त्वचा साफ व चमकदार नजर आती है।

पढ़ें :- Good News: अब EMI होगी कम, RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का लिया फैसला

कोरियन लड़कियों जैसी स्किन पाने के लिए फेस ऑयल का इस्तेमाल भी जरूर करना चाहिए। कांच जैसी स्किन के लिए फेस ऑयल का नियमित रूप से इस्तेमाल करना चाहिए। इन सबसे पहले अपनी डाइट में हरी सब्जियां फल और जूस का सेवन करें। ऐसा करने से स्किन अंदर से साफ और हेल्दी नजर आएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...