1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Beautiful lips: डार्क और रुखे बेजान होंठो को सॉफ्ट और गुलाबी बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Beautiful lips: डार्क और रुखे बेजान होंठो को सॉफ्ट और गुलाबी बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

सॉफ्ट और गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है। वहीं कुछ लोगो की स्किन टोन के मुकाबले होठों का रंग बहुत डार्क नजर आता है। देखने में बहुत भद्दे लगते है। होंठो का रंग काला पड़ने लगे और रुखे और बेजान दिखने लगे तो यह लुक पर असर पड़ता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सॉफ्ट और गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है। वहीं कुछ लोगो की स्किन टोन के मुकाबले होठों का रंग बहुत डार्क नजर आता है। देखने में बहुत भद्दे लगते है। होंठो का रंग काला पड़ने लगे और रुखे और बेजान दिखने लगे तो यह लुक पर असर पड़ता है।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

होंठों का काला रंग बहुत अधिक धूप में रहने, डिहाइड्रेशन, बार बार होंठ चाटने की आदत और स्मोकिंग के अलावा कई कारण हो सकते है। कभी कभी इसके पीछे शरीर में विटामिन की कमी हो सकती है। आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बताने जा रहे है जिससे आप अपने होठों को सॉफ्ट और गुलाबी बना सकते है।

डार्क होठों की रंगत सुधारने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते है। चुकंदर में नेचुरल रंग होता है, जो होंठों को गुलाबी बनाने में मदद करता है। चुकंदर को पीसकर उसका रस निकालें और सोने से पहले होंठों पर लगाएं और सुबह धो लें।

नींबू स्किन ही नहीं होठों की रंगत सुधारने में भी मदद करता है। इसके इसके लिए नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते है। नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं और शहद नमी देता है। 1 चम्मच नींबू का रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर होंठों पर लगा लें। फिर 15 से 20 मिनट बाद धो लें। आप इसे डेली लगा सकते है।

एलोवेरा गुणों की खान होता है। एलोवेरा जेल सेहत से लेकर स्किन और बालों को भी खूबसूरत बनाने में मदद करता है। एलोवेरा सूजन कम करता है और स्किन को ठंडक व नमी देता है और खोई रंगत को लौटाता है। इसके लिए आप ताजे एलोवेरा पत्ते से जेल निकालकर होंठों पर लगाएं। रातभर लगा रहने दें और सुबह वॉश कर लें।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

नारियल तेल या बादाम तेल भी डार्क होठों की रंगत सुधारने में मदद करता है। ये दोनों ही तेल होंठों को पोषण देते हैं और डार्कनेस कम करते हैं। रात में सोने से पहले होंठों पर इन दोनों में से किसी भी तेल की हल्की मालिश करें।

आप शहद और चीनी का स्क्रब तैयार कर सकते है। इसे लगाने से डेड स्किन हटाकर होंठों को सॉफ्ट और फ्रेश बनाता है। इसके लिए थोड़ी चीनी में शहद मिलाएं और हल्के हाथों से होंठों की स्क्रबिंग करें। इसे हफ्ते में 2 बार करें और बेहतर रिजल्ट पाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...