1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Food Poisoning: गोलगप्पे खाने से चार बच्चों समेत 16 लोगो की अचानक बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Food Poisoning: गोलगप्पे खाने से चार बच्चों समेत 16 लोगो की अचानक बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गोलगप्पे खाने की वजह से 16 लोगो बीमार पड़ गए। गोलगप्पे खाने की वजह से अचानक लोगो की तबियत बिगड़ने लगी। आनन फानन में सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। काफी देर तक चले इलाज के बाद 12 लोगो को डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि चार लोग अभी भी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गोलगप्पे खाने की वजह से 16 लोगो बीमार पड़ गए। गोलगप्पे खाने की वजह से अचानक लोगो की तबियत बिगड़ने लगी। आनन फानन में सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। काफी देर तक चले इलाज के बाद 12 लोगो को डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि चार लोग अभी भी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडराी गांव का बताया जा रहा है। यहां गांव का ही एक युवक ठेले पर इलाकों में घूम घूमकर गोलगप्पे बेच रहा था। इसे देख परिवार और आस पास के लोग पानी के बताशे खाने लगे।

करीब 16 लोगो ने गोलगप्पे खाये। गोलगप्पे खाते ही सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। कुछ देर बाद सभी की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। बच्चों से लेकर बड़े तक उल्टी करने लगे। देखते ही देखते चार बच्चों समेत 16 लोगो की तबियत खराब हो गई। आनन फानन में सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया। चार लोगो को छोड़ कर बाकी सभी बीमार लोगो को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...