HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ford Vehicles Recall : Ford ने 85,000 गाड़ियों को किया रिकॉल, जानें वजह

Ford Vehicles Recall : Ford ने 85,000 गाड़ियों को किया रिकॉल, जानें वजह

फोर्ड ने अपनी 85,000 गाड़ियों को रिकॉल किया है, जिनमें पुलिस के उपयोग के लिए बनाए गए 'एक्सप्लोरर पुलिस इंटरसेप्टर यूटिलिटी वाहन' ('Explorer Police Interceptor Utility Vehicle') शामिल हैं। इस रिकॉल में 2020 से 2022 के बीच बने हुए मॉडल शामिल हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ford Vehicles Recall : फोर्ड ने अपनी 85,000 गाड़ियों को रिकॉल किया है, जिनमें पुलिस के उपयोग के लिए बनाए गए ‘एक्सप्लोरर पुलिस इंटरसेप्टर यूटिलिटी वाहन’ (‘Explorer Police Interceptor Utility Vehicle’) शामिल हैं। इस रिकॉल में 2020 से 2022 के बीच बने हुए मॉडल शामिल हैं। इन गाड़ियो में इंजन समय से पहले खराब होने की आशंका है और इसकी वजह से गाड़ी में आग भी लग सकती है।

पढ़ें :- Emergency Braking System : नई कार-ट्रक में इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम इस देश में होगा अनिवार्य, 2029 तक होगा लागू

NHTSA की तरफ से Ford की गाड़ियों को लेकर रिकॉल जारी करने के बारे में बताया कि इंजन फ्यूल (Engine Fuel) बड़ी मात्रा में हुड के नीचे के क्षेत्र से निकल सकती है, जो इग्निशन स्रोतों के पास जाकर जमा हो सकती है। इससे यह होगा कि हुड के नीचे आग लगने के आलावा स्थानीयकृत पिघलने या धुएं की संभावना हो सकती है।

एजेंसी ने बताया है कि उत्तरी अमेरिका में 2 जून, 2022 से पहले बनी 3.3L इंजन वाली एक्सप्लोरर पुलिस गाड़ियों (Explorer Police Vehicles) में इंजन ब्लॉक टूटने से 13 बार आग लगने की घटनाएँ सामने आई हैं। जबकि गैर-पुलिस गाड़ियों में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन घटनाओं में किसी को चोट नहीं आई है। ऑटोमेकर अब गाड़ियों के मालिकों को एक पत्र भेजेगा, जिसमें बताया जाएगा कि जांच अभी जारी है और जरूरी सलाह दी जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...