भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जानी लगी। दरअसल, दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात साढ़े तीन साल बाद हुई, जिसके बाद से कई कयास लगाए जा रहे हैं।
लखनऊ। भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जानी लगी। दरअसल, दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात साढ़े तीन साल बाद हुई, जिसके बाद से कई कयास लगाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि, वो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं मुलाकात तो होनी चाहिए तो हुई। दरअसल, ये मुलाकात कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है। बीते काफी दिनों से बृजभूषण शरण सिंह यूपी सरकार के कई फैसलों पर सवाल उठाते हुए उस पर फिर से विचार करने की बात कही थी।