1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. बीजेपी के पूर्व दिग्गज सांसद की पत्नी का हॉर्ट अटैक से निधन, पार्टी में शोक की लहर

बीजेपी के पूर्व दिग्गज सांसद की पत्नी का हॉर्ट अटैक से निधन, पार्टी में शोक की लहर

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और सूफी गायक हंसराज हंस (Sufi singer Hansraj Hans) की पत्नी रेशम कौर का बुधवार दोपहर को निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। रेशम कौर टैगोर अस्पताल में उपचाराधीन थीं। रेशम कौर (Resham Kaur) ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा फेफड़ों में समस्या से पीड़ित थीं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जालंधर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और सूफी गायक हंसराज हंस (Sufi singer Hansraj Hans) की पत्नी रेशम कौर का बुधवार दोपहर को निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। रेशम कौर टैगोर अस्पताल में उपचाराधीन थीं। रेशम कौर (Resham Kaur) ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा फेफड़ों में समस्या से पीड़ित थीं। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर को हार्ट अटैक (Heart Attack) के कारण उनका निधन हुआ है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

रेशम कौर के देहांत के बाद से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। हंसराज हंस के घर में उनके रिश्तेदार दुख व्यक्तिकरने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि रेशम कौर बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी की समधन भी थीं। दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर का विवाह रेशम कौर के बेटे नवराज हंस से हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...