1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पॉक्सो केस में मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने मंजूर की क्लोजर रिपोर्ट

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पॉक्सो केस में मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने मंजूर की क्लोजर रिपोर्ट

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों पर दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है, जिसमें एक पहलवान द्वारा दायर मामले को रद्द करने की मांग की गई थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों पर दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है, जिसमें एक पहलवान द्वारा दायर मामले को रद्द करने की मांग की गई थी। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों से लगातार इनकार किया था।

पढ़ें :- बीजेपी के बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह के बयान से यूपी की राजनीति में छिड़ी नई बहस,अखिलेश यादव को बताया भगवान कृष्ण का वंशज

कोर्ट के इस फैसले के बाद बृजभूषण के बेटे और विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रति​क्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हमने एक झूठे और मनगढ़ंत मामले में न्यायिक विजय प्राप्त की है। प्रत्येक तथ्यहीन आरोप अब न्याय के कठघरे में धराशायी हो रहा है। यह सत्य की जीत है और यह जीत आगे भी कायम रहेगी।

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिनमें से एक शिकायतकर्ता नाबालिग थी। अब कोर्ट द्वारा पॉक्सो एक्ट से जुड़ा केस बंद कर देने को उनके लिए कानूनी और राजनीतिक रूप से एक बड़ी राहत माना जा रहा है।

 

पढ़ें :- हम इसकी शिकायत करते तो कहां करते, सरकार तुम्हारी है, गवर्नर भी तुम्हारा...बृजभूषण सिंह की विक्ट्री परेड पर बोलीं विनेश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...