HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Gabba Test Day 2 Stumps: दूसरी दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार; हेड-स्मिथ का शतक, बुमराह ने खोला पंजा

Gabba Test Day 2 Stumps: दूसरी दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार; हेड-स्मिथ का शतक, बुमराह ने खोला पंजा

Gabba Test Day 2 Stumps: ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन का खेल खत्म हो गया है। दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को छोड़कर भारत के बाकी गेंदबाजों ने काफी निराश किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी के बदौलत 405 रन बनाए हैं। उसके अभी भी तीन विकेट बाकी हैं। स्टम्प्स के समय एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 7 रन पर नाबाद लौटे।

By Abhimanyu 
Updated Date

Gabba Test Day 2 Stumps: ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन का खेल खत्म हो गया है। दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को छोड़कर भारत के बाकी गेंदबाजों ने काफी निराश किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी के बदौलत 405 रन बनाए हैं। उसके अभी भी तीन विकेट बाकी हैं। स्टंप्स के समय एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 7 रन पर नाबाद लौटे।

पढ़ें :- भारत ने 10 साल बाद गंवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी; WTC 2025 फाइनल की रेस से भी बाहर

गाबा टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की बात करें तो ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की पारी खेली। हेड का भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक है, जबकि स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 10वां और करियर में 33वां शतक लगाया। स्मिथ के बल्ले से 535 दिन बाद टेस्ट शतक निकला है। इस दौरान दोनों खिलड़ियों के बीच 241 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे दिन भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 72 रन देकर पांच विकेट झटके। इसके अलावा, मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी को एक विकेट मिला। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 101 ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर रन 405 बना लिए हैं। कैरी 45 और स्टार्क 7 रन पर नाबाद लौटे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...