HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gayatri Prajapati : रेत खनन मामले में ED का बड़ा एक्शन, यूपी के पूर्व मंत्री के 13 ठिकानों पर छापेमारी

Gayatri Prajapati : रेत खनन मामले में ED का बड़ा एक्शन, यूपी के पूर्व मंत्री के 13 ठिकानों पर छापेमारी

Gayatri Prajapati : रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 14 मार्च को बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में जांच एजेंसी ने यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश, मुंबई और दिल्ली में 13 स्थानों पर की गयी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Gayatri Prajapati : रेत खनन मामले (Sand Mining case) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 14 मार्च को बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में जांच एजेंसी ने यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश, मुंबई और दिल्ली में 13 स्थानों पर की गयी है।

पढ़ें :- आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत ने पीएम मोदी के झूठ को एक बार फिर उजागर कर दिया : संजय सिंह

जानकारी के मुताबिक, रेत खनन मामले (Sand Mining case) में ईडी (ED) ने उत्तर प्रदेश, मुंबई और दिल्ली में 13 स्थानों पर छापेमारी की। जिनमें गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati), उनकी पत्नी और बेटों के आवास शामिल हैं। इसके अलावा गायत्री प्रजापत‍ि की महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी ईडी ने छापा मारा है। अमेठी के आवास विकास कालोनी और गंगागंज मोहल्ले में भी ईडी की छापेमारी जारी है।

ईडी इससे पहले ही लखनऊ के मोहनलालगंज में गायत्री प्रजापति की दस बीघा जमीन को कुर्क कर चुकी है। यह जमीन गायत्री के नौकर के नाम पर थी। इसके अलावा मुंबई स्थित छह फ्लैट भी ईडी अटैच कर चुकी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...