1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. आतंकी हाफिज सईद की भाषा जनरल अहमद शरीफ चौधरी, बोले-‘अगर पानी रोका तो सांसें रोक देंगे…’ भारत को दी गीदड़ भभकी

आतंकी हाफिज सईद की भाषा जनरल अहमद शरीफ चौधरी, बोले-‘अगर पानी रोका तो सांसें रोक देंगे…’ भारत को दी गीदड़ भभकी

पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी (Pak Army spokesperson Lieutenant General Ahmed Sharif Chaudhary) ने एक सार्वजनिक मंच से भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपने हमारा पानी रोका, तो हम आपकी सांसें रोक देंगे। यह बयान आतंकी हाफिज सईद (Terrorist Hafiz Saeed) की धमकियों जैसी भाषा में दिया गया, जो 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत द्वारा सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को अस्थायी रूप से निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान की सेना (Pak Army) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी (Pak Army spokesperson Lieutenant General Ahmed Sharif Chaudhary) ने एक सार्वजनिक मंच से भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपने हमारा पानी रोका, तो हम आपकी सांसें रोक देंगे। यह बयान आतंकी हाफिज सईद (Terrorist Hafiz Saeed) की धमकियों जैसी भाषा में दिया गया, जो 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड रहा है।

पढ़ें :- कांग्रेस ने दशकों तक OBC समाज को सिर्फ वोटबैंक समझा, कभी हक नहीं दिया: केशव मौर्य

जनरल चौधरी ने यह बयान एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने भारत के हालिया कदम की आलोचना करते हुए कहा कि जल संधि को राजनीतिक हथियार बनाना क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरनाक है।

भारत ने यह कदम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद उठाया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इसके अगले ही दिन, यानी 23 अप्रैल को, भारत ने सिंधु जल संधि के कुछ प्रावधानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। इसके बाद 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” (Operation Sindoor) के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंक के नौ ठिकानों को निशाना बनाया।

भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, तब तक जल संधि पर अमल नहीं होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल (Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal) ने कहा, कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। भविष्य में पाकिस्तान से कोई भी बातचीत सिर्फ जम्मू-कश्मीर से अवैध कब्जा हटाने पर ही होगी।

पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते : पीएम मोदी

पढ़ें :- 'पाकिस्तान की अपील पर भारत ने रोका था ऑपरेशन सिंदूर...'ट्रंप से बोले PM मोदी

जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बयान को दोहराते हुए कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने इसी दिन राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जो भारत के खून से खेलेगा, उसे अब हर बूंद पानी के लिए तरसाया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...