1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Germany air travel affected : जर्मनी में हड़ताल से हवाई यात्रा प्रभावित , 13 एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द

Germany air travel affected : जर्मनी में हड़ताल से हवाई यात्रा प्रभावित , 13 एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द

जर्मनी में कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल के चलते 13 प्रमुख एयरपोर्ट पर हवाई सेवा ठप हो गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Germany air travel affected : जर्मनी में कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल के चलते 13 प्रमुख एयरपोर्ट पर हवाई सेवा ठप हो गई है। खबरों के अनुसार, सोमवार को जर्मन हवाई अड्डों पर पाँच लाख से ज़्यादा लोगों को यात्रा में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है, जहाँ कर्मचारियों के वेतन को लेकर विवाद के कारण 24 घंटे की हड़ताल के कारण हज़ारों उड़ानें रद्द हो गई हैं। जर्मनी के सबसे व्यस्ततम फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे के संचालक ने कहा कि सोमवार को वहां से कोई भी यात्री उड़ान नहीं रवाना होगी, तथा मंगलवार को भी देरी या रद्दीकरण की संभावना है।

पढ़ें :- राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया दावा, कहा- पाकिस्तान और भारत के युद्ध करने से रोका, पाक के पीएम ने दिया था धन्यवाद

खबरों के अनुसार, सैलरी बढ़ाने और बेहतर कार्यस्थलों की मांग को लेकर 25 लाख से ज्यादा कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल में ग्राउंड स्टाफ, पायलट और केबिन क्रू सहित कई विमानन कर्मचारी शामिल हैं। यूनियनों का कहना है कि बढ़ती महंगाई और कार्यस्थल पर दबाव के कारण वेतन वृद्धि जरूरी है। फ्रैंकफर्ट, म्यूनिख, बर्लिन, हैम्बर्ग, डसेलडोर्फ, कोलोन, स्टटगार्ट समेत कुल 13 एयरपोर्ट प्रभावित हुए हैं। करीब 3400 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं, जिससे यूरोप और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।

हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल एक दिन आगे बढ़ा दी है, जिसकी वजह से रविवार को करीब 300 उड़ानें रद्द हो गईं।

वर्डी 8% वेतन वृद्धि या कम से कम 350 यूरो ($380) प्रति महीने की वृद्धि, साथ ही ज़्यादा बोनस और अतिरिक्त छुट्टी की मांग कर रहे हैं। नियोक्ताओं ने मांगों को अफोर्डेबल न होने के कारण अस्वीकार कर दिया है।

पढ़ें :- पाकिस्तान पहुंचा भूखमरी की कगार पर, आम जनता को खाने के लिए नहीं मिल रहा है आटा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...