HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Rose petal face pack: गुलाब की पंखुड़ियों से पाएं खिला-खिला चेहरा और निखार, घर में ऐसे बनाएं फेसपैक

Rose petal face pack: गुलाब की पंखुड़ियों से पाएं खिला-खिला चेहरा और निखार, घर में ऐसे बनाएं फेसपैक

गुलाब से बने फेसपैक और ब्यूटी प्रोडक्टों से बाजार पटे पड़े हैं। क्योंकि गुलाब स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। रानी महारानियां ब्यूटी प्रोडक्ट के रुप में गुलाब की पंखुड़ियों और गुलाब से बनी चीजों का इस्तेमाल करती थी।यह ये कह लीजिए रानियों की खूबसूरती का राज हुआ करता था।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Rose petal face pack: गुलाब से बने फेसपैक और ब्यूटी प्रोडक्टों से बाजार पटे पड़े हैं। क्योंकि गुलाब स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। रानी महारानियां ब्यूटी प्रोडक्ट के रुप में गुलाब की पंखुड़ियों और गुलाब से बनी चीजों का इस्तेमाल करती थी।यह ये कह लीजिए रानियों की खूबसूरती का राज हुआ करता था।

पढ़ें :- Skin Care: सर्दियों में धूप सेंकते सेंकते स्किन पड़ गई है काली, तो नारियल तेल से लौट आएगा खोया निखार

आज भी बाजार में गुलाब के बने ब्यूटी प्रोडक्ट बहुत आसानी से मिल जाते है। गुलाब स्किन को एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी क्वालिटी पायी जाती है। यह स्किन के लिए क्लींजर की तरह काम करता है। साथ ही अच्छे टोनर भी होता है। स्किन की इरिटेशन नहीं होती है।इतना ही नहीं चेहरे पर गुलाब सा निखार लाने में मदद करता है।

गुलाब की पंखुड़ियों (Rose petal face pack) से ऐसे बनाएं फेसपैक

गुलाब का फेसपैक बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें बेसन और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगा लें। पंद्रह मिनट के बाद चेहरा धो लें।

आप स्किन को मुलायम औप मॉइस्जराइज करने के लिए गुलाब व शहद का फेसपैक ट्राई कर सकते है। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीस कर इसमें शहद मिला लें। इसे आधे घंटे तक चेहरे पर लगा लें। जब सूख जाए तो धो लें। इस फेसपैक से चेहरे पर निखार आता है। साथ ही डैमेज स्किन रिपेयर होती है।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

आप गुलाब की पंखुड़ियों और एलोवेरा जेल का फेसपैक भी लगा सकती है। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर एलोवेरा जेल मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर बीस से पंद्रह मिनट तक लगा लें। फिर चेहरा धो लें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...