Ghazipur Encounter: यूपी में एक और पुलिस एनकाउंटर का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश जाहिद उर्फ सोनू को मार गिराया है। जाहिद पर दो आरपीएफ जवानों को चलती ट्रेन से फेंककर उनकी हत्या करने का आरोप था। एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस के जाइंट ऑपरेशन में बदमाश को गोली लगी।
Ghazipur Encounter: यूपी में एक और पुलिस एनकाउंटर का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू को मार गिराया है। जाहिद पर दो आरपीएफ जवानों को चलती ट्रेन से फेंककर उनकी हत्या करने का आरोप था। एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस के जाइंट ऑपरेशन में बदमाश को गोली लगी।
जानकारी के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना के फलवारी शरीफ का रहने वाला जाहिद शराब तस्कर गैंग से जुड़ा था। जाहिद पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में हुए एनकाउंटर के दौरान जाहिद को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक सोमवार की देर रात दिलदारनगर जमानियां मोड़ पर तस्करी के फिराक में घूम रहे बदमाश जाहिद की पुलिस से मुठभेड़ हुई। पुलिस को देखते ही जाहिद ने गोली चलाना शुरू कर दिया जिसमें दो सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद जाहिद के पास से एक अवैध पिस्टल, .32 बोर, दो खोखा कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद की है।
दो आरपीएफ जवानों की हत्या का था आरोप
रिपोर्ट्स के अनुसार, 19-20 अगस्त की रात में बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से फेंककर आरपीएफ के दो जवानों जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि आरपीएफ जवान ट्रेन में शराब की अवैध तस्करी रोकने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान शराब तस्करों ने दोनों जवानों की पहले बेरहमी से पिटाई की गयी थी फिर उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया गया। जिससे दोनों की मौत हो गयी थी।
आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार के शव पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गाजीपुर की गहमर कोतवाली क्षेत्र में मिले थे। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया था कि इस वारदात के तार बिहार के शराब माफियाओं से जुड़े हुए हैं। इस मामले में एक आरोपी प्रेमचंद वर्मा मुठभेड़ में घायल हो गया था, जोकि पटना बिटहा का रहने वाला है। उसे 28 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में बिलेंद्र पासी, पंकज, विनय, रवि और रवि कुमार शामिल है।