छोटे-छोटे बच्चे रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं. अब चाहे इसमें उनकी मस्ती का वीडियो हो या फिर डांस का. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक फंक्शन का है, जहां डांस फ्लोर पर 10 से 12 साल की लड़की ने बॉलीवुड गाने पर अपने ही डांस मूव्स से लोगों को हैरत में डाल लिया है.
Girl Dance Video: छोटे-छोटे बच्चे रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं. अब चाहे इसमें उनकी मस्ती का वीडियो हो या फिर डांस का. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक फंक्शन का है, जहां डांस फ्लोर पर 10 से 12 साल की लड़की ने बॉलीवुड गाने पर अपने ही डांस मूव्स से लोगों को हैरत में डाल लिया है.
वीडियो में देखेंगे कि पर्पल रंग की खूबसूरत ड्रेस पहने यह बच्ची बॉलीवुड फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ के ऑल टाइम चार्टबस्टर सॉन्ग ‘शरारा-शरारा’ पर एकदम प्रोफेशनल डांस कर रही हैं. इस बच्ची ने इस गाने पर सिर्फ अपने ही डांस स्टेप्स किये हैं. साथ ही डांस फ्लोर पर कुछ कलाबाजियां भी की हैं. इस बच्ची का डांस देखने के बाद लोग शॉक्ड हो गए हैं और वो इस बच्ची के डांस को ओरिजिनल से भी ज्यादा बेहतर बता रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: साड़ी पहन छम्मक छल्लो गाने पर महिला ने किया गजब डांस, मूव्स देख लाखो हुए दीवाने
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कमेंट बॉक्स लोगों की तारीफ से भर चुका है. बच्ची के डांस पर एक यूजर लिखता है, ‘सुपर से भी ऊपर का परफॉर्मेंस’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘टैलेंट बचपन से ही दिख जाता है’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘इस बच्ची ने डांस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले’. चौथा यूजर लिखता है, ‘इतना शानदार डांस कोई कैसे कर सकता है’