HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold and Silver Prices: सोने-चांदी के भाव में आज जबरदस्त गिरावट, जाने अपने शहर में 10 ग्राम का दाम

Gold and Silver Prices: सोने-चांदी के भाव में आज जबरदस्त गिरावट, जाने अपने शहर में 10 ग्राम का दाम

सोने-चांदी के दाम (Gold and Silver Prices) में गिरावट का रुख जारी है। आज यानी 14 जून को एक बार फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी दोनों की कीमतें घट रही हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sona Chandi ka Bhav: सोने-चांदी के दाम (Gold and Silver Prices) में गिरावट का रुख जारी है। आज यानी 14 जून को एक बार फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी दोनों की कीमतें घट रही हैं। अगर आप सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आज के भाव एक बार देख लीजिए।

पढ़ें :- Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतें धड़ाम, शादी के सीजन में ग्राहकों की बल्ले-बल्ले,जानें रेट में कितनी आई गिरावट?

आपको बता दें, आज भारत में सोने की कीमत 22 कैरेट सोने के लिए ₹ 6,614 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) के लिए ₹ 7,215 प्रति ग्राम है। वहीं भारत में 10 ग्राम चांदी की कीमत 906 रुपए है। 100 ग्राम चांदी की 9,060 रुपए और 1 किलो चांदी कीमत 90,600 रुपए है।

आज भारत में प्रति ग्राम 18 कैरेट सोने की कीमत

  • 1 ग्राम: 5,411 रुपए
  • 8 ग्राम: 43,288 रुपए
  • 10 ग्राम: 54,110 रुपए
  • 100 ग्राम: 5,41,100 रुपए

आज भारत में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 

  • 1 ग्राम: 6,614 रुपए
  • 8 ग्राम: 52,912 रुपए
  • 10 ग्राम: 66,140 रुपए
  • 100 ग्राम: 6,61,400 रुपए

आज भारत में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 

  • 1 ग्राम: 7,215 रुपए
  • 8 ग्राम: 57,720 रुपए
  • 10 ग्राम: 72,150 रुपए
  • 100 ग्राम: 7,21,500 रुपए

देश के प्रमुख शहरों में सोने का दाम  

  • चेन्नई: 6,659 रुपए (22K); 7,265 रुपए (24K); 5,455 रुपए (18K)
  • मुंबई: 6,614 रुपए (22K); 7,215 रुपए (24K); 5,411 रुपए (18K)
  • दिल्ली: 6,624 रुपए (22K); 7,230 रुपए (24K); 5,419 रुपए (18K)
  • कोलकाता: 6,614 रुपए (22K); 7,215 रुपए (24K); 5,413.30 रुपए (18K)
  • बेंगलुरु: 6,614 रुपए (22K); 7,215 रुपए (24K); 5,413.30 रुपए (18K)
  • हैदराबाद: 6,614 रुपए (22K); 7,215 रुपए (24K); 5,413.30 रुपए (18K)
  • केरल: 6,614 रुपए (22K); 7,215 रुपए (24K); 5,413.30 रुपए (18K)
  • पुणे: 6,614 रुपए (22K); 7,215 रुपए (24K); 5,415 रुपए (18K)
  • वडोदरा: 6,619 रुपए (22K); 7,220 रुपए (24K); 5,415 रुपए (18K)
  • अहमदाबाद: 6,619 रुपए (22K); 7,220 रुपए (24K); 5,415 रुपए (18K)

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...