HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Bond: सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका, जानिए आज का दाम…

Gold Bond: सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका, जानिए आज का दाम…

अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो मोदी सरकार सोमवार से आपके लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ला रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए जाने वाले बॉन्ड की इस स्कीम में बैंकों के जरिए भी निवेश किया जा सकेगा। 24 मई से 28 मई तक आपके पास सस्ता सोना खरीदने का मौका होगा।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो मोदी सरकार सोमवार से आपके लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ला रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए जाने वाले बॉन्ड की इस स्कीम में बैंकों के जरिए भी निवेश किया जा सकेगा। 24 मई से 28 मई तक आपके पास सस्ता सोना खरीदने का मौका होगा।

पढ़ें :- उपचुनाव में 9 सीटों पर BJP गठबंधन की जीत सुनिश्चित, अखिलेश यादव की साइकिल पंचर होकर लगने वाली है किनारे : केशव मौर्य

आपको बता दें, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इस दूसरी किस्त में सोने का भाव 4,842 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। अगर आप बॉन्ड खरीदने के लिए ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपए प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

कितना खरीद सकते हैं सोना

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। यह गोल्ड बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नामित डाकघरों में बेचें जाएंगे। इस अलावा आप इसे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड से भी खरीद सकते हैं।

एक्सपर्ट्स सोने के निवेश विकल्पों में सॉवरेन गोल्ड बांड को सबसे बेहतर मानते हैं। रिजर्व बैंक 2021 में मई से सितंबर के बीच 6 किस्तों में गोल्ड बॉन्ड्स जारी करेगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए KYC डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। अत: इसके लिए आपके पास वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन या पासपोर्ट में से किसी एक का होना जरूरी है।

पढ़ें :- Maharashtra elections: शरद पवार की पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, अजित पवार के खिलाफ इनको बनाया प्रत्याशी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...