1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Gold Price Today, 28 February, 2023 : सोने-चांदी के भावों में गिरावट, जानें सोने के रेट

Gold Price Today, 28 February, 2023 : सोने-चांदी के भावों में गिरावट, जानें सोने के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना-चांदी के रेट में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है। पीली धातु के भावों में तेजी देखी जा रही है, तो सफेद चमकीली धातु में कमजोरी बनी हुई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Gold Price Today, 28 February, 2023 : international market में आज सोना-चांदी के रेट में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है। पीली धातु के भावों में तेजी देखी जा रही है, तो सफेद चमकीली धातु में कमजोरी बनी हुई है। वहीं, घरेलू वायदा बाजार में सर्राफा की कीमतों में नरमी बनी हुई है। mcx पर सोना अप्रैल वायदा 75 रुपये की गिरावट के साथ 55, 401 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। mcx चांदी मार्च वायदा 154 रुपये की गिरावट के साथ 63,770 रुपये प्रति किलो पर बोला जा रहा है।

पढ़ें :- Gold-Silvar Price Today : सोने की कीमत में जबरदस्त गिरावट, चांदी भी फिसली, फटाफट जानें आज का भाव

बीते कारोबारी सत्र में gold अप्रैल वायदा 55,476 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था। वहीं, silver मार्च वायदा 63, 924 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
international market में आज gold के भाव मजबूत बोले जा रहे हैं। हाजिर सोना 3.11 डॉलर की मजबूती के साथ 1,815.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। हाजिर चांदी में 0.13 डॉलर प्रति औंस की कमजोरी दर्ज की गई है और यह 20.65 डॉलर प्रति औंस पर है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...