HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Price Today: सावन खत्म होते ही सोने के भाव में बड़ा बदलाव, जाने अपने शहर में 10 ग्राम का भाव

Gold Price Today: सावन खत्म होते ही सोने के भाव में बड़ा बदलाव, जाने अपने शहर में 10 ग्राम का भाव

बुलियन मार्केट में आज सोने के दाम में कुछ तेज है जबकि चांदी में मामूली नरमीआई है। आज 22 कैरट सोने के औसत दाम 47,750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं जबकि 24 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 52,090 रुपये हो गया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Gold Price Today: बुलियन मार्केट में आज सोने के दाम में कुछ तेज है जबकि चांदी में मामूली नरमीआई है। आज 22 कैरट सोने के औसत दाम 47,750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं जबकि 24 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 52,090 रुपये हो गया है।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

दूसरी ओर, चांदी 400 रुपये घट कर प्रति किलो 58,500 रुपये पर आ गई है। 22 कैरट सोना : 4,775 रुपये प्रति ग्राम और 47,750 रुपये प्रति दस ग्राम। 24 कैरट सोना : प्रति एक ग्राम 5,209 रुपये तथा प्रति दस ग्राम 52,090 रुपये।

प्रमुख शहरों में भाव, प्रति दस ग्राम

  • चेन्नई : 48,900 रुपये (22 कैरट), 53,340 (24 कैरट)
  • मुंबई : 47,750 (22 कैरट), 52,090 (24 कैरट)
  • दिल्ली : 47,900 (22 कैरट), 52,240 (24 कैरट)
  • कोलकाता : 47,750 (22 कैरट), 52,090 (24 कैरट)
  • जयपुर : 47,900 (22 कैरट), 52,240 (24 कैरट)
  • लखनऊ : 47,900 (22 कैरट), 52,240 (24 कैरट)
  • पटना : 47,780 (22 कैरट), 52,140 (24 कैरट)
  • सूरत : 47,800 (22 कैरट), 51,150 (24 कैरट)

 

 

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : ईडी ने चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और आप को बनाया आरोपी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...