हरियाणा सरकार देश के बेरोजगारों को विदेशों में नौकरी करने का देगी मौका। जी हां दोस्तों अब 12वीं पास युवाओं के लिए विदेश में काम करने का शानदार मौका है।
हरियाणा। हरियाणा सरकार देश के बेरोजगारों को विदेशों में नौकरी करने का देगी मौका। जी हां दोस्तों अब 12वीं पास युवाओं के लिए विदेश में काम करने का शानदार मौका है। रूस, स्लोवाकिया, नॉर्वे और जर्मनी में वेयरहाउस और एग्रो फैक्ट्री वर्कर के पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई तक चलेगी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने वर्ष 2025 के लिए विदेशों में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका दिया है। रूस, स्लोवाकिया, नॉर्वे और जर्मनी जैसे देशों में वेयरहाउस हेल्पर और एग्रो फैक्ट्री वर्कर जैसे पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्यूपेशनल ट्रेनिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (IOTS) और पोलेंटियम ह्यूमन रिसोर्सेज कंसल्टेंसीज कंपनी के माध्यम से की जा रही है। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 11 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम वेयरहाउस हेल्पर
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत रूस में वेयरहाउस हेल्पर के 50 पदों पर भर्ती की जा रही है। यह भर्ती IOTS और पोलेंटियम ह्यूमन रिसोर्सेज कंसल्टेंसीज के माध्यम से होगी। केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी
आवेदक की उम्र
इस भर्ती के लिये आवेदकों की उम्र कम से कम 21 से और अधिक से अधिक 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदकों का वेतन
इस भर्ती के लिये आवेदकों को रूबल 64,000 (लगभग ₹65,000) मासिक वेतन होगा।
आवेदन के लिये योग्यता
इस भर्ती में आवेदकों की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास और वेयरहाउस या लॉजिस्टिक्स का ज्ञान होना आवश्यक है।
भर्ती शर्त आवेदकों के लिये भर्ती होने में एक शर्त माननी होगी वह है कि उन्हे वहीं न्यूनतम 6 महीने का कार्यकाल पूरा करना होगा।
आवेदकों को सुविधाएं
इस भर्ती के लिये आवेदकों को ओवरटाइम और बोनस भी मिलेगा। साथ ही मुफ्त आवास दिया जायेगा। इसके अलावा कार्य समय में भोजन, फ्री ट्रांसपोर्ट, और नियोक्ता द्वारा वर्दी जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।